नोएडा में ओलम्पिक खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाने को भाजयुमो ने कराया दौड़ का आयोजन, महानगर जिलाध्यक्ष ने किया सम्मानित
1 min readनोएडा, 7 अगस्त
भाजपा युवा मोर्चा नोएडा महानगर के कार्यकर्ताओं ने जिला संयोजक रामनिवास यादव के नेतृत्व में चीयर फॉर इंडिया कार्यक्रम के तहत टोक्यो ऑलंपिक में गए खिलाडियों के उत्साहवर्धन के लिए नोएडा महानगर के शहीद भगत सिंह पार्क से.31 में दोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया
जिसमें सैकड़ों धावकों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम में बालको की 15 वर्ष की आयु से ऊपर वालों में विजेता के तौर पर100 मीटर में जोगेंद्र प्रथम,विश्वजीत दूसरे स्थान ,अभिनव जी तीसरे स्थान पर रहे 200 मीटर दोड़ में शिवा प्रथम स्थान दूसरे स्थान पर हर्ष तीसरे स्थान पर नितीश, 400 मीटर प्रथम स्थान पर प्रिंस ,दूसरे स्थान पर विवेक ,तीसरे स्थान पर सोनू
1600 मीटर अतुल पाल प्रथम स्थान
मुकुंद पाल दूसरे स्थान पर अतुल जी तीसरे स्थान पर रहे
बालिकाओं की दोड़ में 1600मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर चेतना दूसरे स्थान पर सलोनी तीसरे स्थान पर काजल रही
अंडर 12 में 400 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में सुमित जी पहले स्थान पर रहे 400 मीटर अंडर-15 में अभिषेक प्रथम स्थान पर रहे 100मीटर प्रतियोगिता में अंकित प्रथम स्थान पर रहे अंडर-10 की आयु के बच्चों में 400 मीटर की प्रतियोगिता में रूपेश प्रथम रहे दौड़ प्रतियोगिता में दौड़ते समय युवाओं का जोश देखने लायक था जिस प्रकार से हमारे देश की मातृशक्ति और खिलाडी पुरुष खिलाडियों ने ओलंपिक में भारत का सम्मान बढ़ाया है उनके लिए समर्पित दौड़ प्रतियोगिता का उद्देश सफल होता हुआ नजर आया जब बच्चों के चेहरे पर खुशी और हर्ष देखा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता के द्वारा युवा खिलाड़ियों को मेडल ट्रॉफी सर्टिफिकेट के साथ सम्मानित किया गया साथ ही भारतीय जनता पार्टी के जिला संयोजक रामनिवास यादव के द्वारा जिस प्रकार से युवाओं का हौसला अफजाई की गई वह देखने योग्य थी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री अमल खटीक ने युवाओं से कहा कि आने वाले समय में देश का परचम आपके हाथ में होगा जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता के द्वारा खिलाड़ियों से वादा किया गया कि जल्द ही नोएडा में सिंथेटिक ग्राउंड तैयार करके दिया जाएगा जिसके लिए शहीद भगत सिंह सेना के संस्थापक विनय हिंदू के द्वारा उनका विशेष धन्यवाद किया गया क्योंकि उन्होंने इस आग्रह पर अपनी राय नहीं दी जबकि उन्होंने पूरा यकीन दिलाया कि आने वाले 2 से 3 दिन में इस पर काम जल्दी ही नोएडा स्टेडियम में प्रारंभ होगा प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेंद्र मोदी जी के द्वारा जिस प्रकार से खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए युवा मोर्चा प्रभारी मनीष शर्मा ने कहा कि राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार किया गया है प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हैं साथ ही सैकड़ों की तादात में उपस्थित युवाओं ने यही उम्मीद जाहिर की कि आने वाले समय में प्रधानमंत्री खेल को बढ़ावा देने के लिए हर स्टेट में कार्यक्रम आयोजित करें जिससे प्रतिभाओं को आगे लाने में मदद मिल सके इस मौके पर महामन्त्री उमेश त्यागी, गणेश जाटव,उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, मंडल अध्यक्ष गोपाल गौड पंकज झा कुलदीप कसाना अंकुश चौधरी, नरेंद्र जोगी,रोहित त्यागी अभिनव चौधरी राजेश शर्मा अरुण बैसोया,मोहित , अनुज शर्मा, , वरुण यादव, देशराज सिंह कुलदीप कसाना, , संजय चौधरी अर्पित मिश्रा , योगेंद्र रावत , आकाश शर्मा बॉबी कठेरिया तनवीर , प्रशांत शर्मा प्रवीन पांडे मयंक शर्मा रिंकू तवर भगत भाटी अहसान खान शहीद भगत सिंह सेना के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष आकाश श्रीवास्तव जी जिला गाजियाबाद के अध्यक्ष ईश्वर चौधरी जी जिला गौतम बुद्ध नगर के जिला महासचिव ईश्वर कुमार जी जिला उपाध्यक्ष साधु बाल्मीकि जी जिला सचिव अमन गॉड जी नगर सचिव आशु शर्मा जी उपस्थित रहे
1,953 total views, 2 views today