नोएडा : रेप के झूठे केस में फंसाकर वसूली करने वाली महिला गिरफ्तार
1 min readनोएडा, 28 मार्च।
थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस ने मु0अ0स0 209/2023 धारा 384/388/389 भादवि के अंतर्गत 1 वांछित अभियुक्ता सुफिया पुत्री रहिस नि0 हमदर्द नगर बरेली मस्जिद के पास जमालपुर कोल थाना सिविल लाईन जनपद अलीगढ को महिला थाना सैक्टर 39 से गिरफ्तार किया गया है। जो दिनांक 28.03.2023 से वांछित चल रही थी।
संक्षिप्त विवरण
अभियुक्ता द्वारा मुकदमा वादी को रेप केस के झूठे मुकदमें में फंसाने के नाम पर धनराशी अर्जीत करना। पूर्व में भी जनपद अलीगढ के कोतवाली नगर व थाना फेस 2 जनपद गौतमबुद्ध नगर में भी अपराध किया गया है।
अपराध करने का तरीका
अभियुक्ता द्वारा व्यक्तियों के विरूद्ध झूठे बलात्कार के मुकदमें में फसांने के नाम पर व्यक्तियों से धनराशी उघाने का कार्य करना ।
अभियुक्ता का विवरणः
सुफिया पुत्री रहिस नि0 हमदर्द नगर बरेली मस्जिद के पास जमालपुर कोल थाना सिविल लाईन जनपद अलीगढ
आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0स0 209/2023 धारा 384/388/389 भादवि थाना सैक्टर 39 नोएडा
2-मु0अ0स0 22/2021 धारा 384/388/504/506 भादवि थाना कोतवाली नगर जिला अलीगढ
3-मु0अ0सं0 578/22 धारा 376 भादवि थाना फेस 2 जिला गौतमबुद्ध नगर
8,938 total views, 2 views today