ग्रेटर नोएडा : रणदीप भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य जोगेंद्र उर्फ जुगेंद्र उर्फ जुगला गिरफ्तार, दो दशक से वसूल रहा है रंगदारी
1 min readग्रेटर नोएडा, 2 अप्रैल।
थाना दादरी पुलिस ने दो दशक से भी ज्यादा समय से अपराध की दुनिया मे सक्रिय रणदीप भाटी गैंग के शातिर सदस्य को बिजनेसमैन/कंस्ट्रक्शन व मेटेरियल सप्लायर से 05 लाख रंगदारी की मांग करने वाले शातिर अभियुक्त जोगेंद्र उर्फ जुगेंद्र उर्फ जुगला को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 01 अवैध पिस्टल मय 02 जिन्दा कारतूस .32 बोर, रंगदारी मे टोकन मनी के रुपयों में से शेष बचे 10,000 रूपये नगद व घटना मे प्रयुक्त स्कॉर्पियों गाड़ी बरामद की गई है। इस सफलता पर पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का पुरुस्कार की घोषणा की गई है।
डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बताया कि दिनांक 02.04.2023 को थाना दादरी पुलिस द्वारा रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय व शातिर सदस्य को बिजनेसमैन/कंस्ट्रक्शन व मेटेरियल सप्लायर से 05 लाख रंगदारी की मांग करने वाला शातिर अभियुक्त जोगेन्द्र उर्फ जुगेन्द्र उर्फ जुगला पुत्र अजीपाल निवासी ग्राम घंघोला, थाना कासना, गौतमबुद्धनगर वर्तमान पता ग्राम रिठोरी, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर को चेकिंग के दौरान दादरी बायपास बीसहाड़ा अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध पिस्टल मय 02 कारतूस जिन्दा .32 बोर, रंगदारी मे टोकन मनी के रूप मे उघाये गये रूपयो मे से शेष बचे 10,000 रूपये नगद व घटना मे प्रयुक्त स्कॉर्पियों गाडी न0- UP16-AY-5157 बरामद की गई है। अभियुक्त के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का विवरण:
अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो अपने साथी देवेन्द्र नागर व अन्य के साथ मिलकर जेल मे बन्द अपने लीडर रणदीप भाटी के लिए अवैध अस्लाह के बल पर बरामदशुदा स्कॉर्पियो गाडी न0- UP16AY-5157 मे सवार होकर धन उघाई के लिए जाते है। अभियुक्तों द्वारा रणदीप भाटी के इशारे पर ही दिनाँक 29/03/2023 को प्लानिंग कर, शिव नाडर यूनिवर्सिटी में सतेन्द्र अधाना के पास उसकी साइट पर काम करने की एवज में 05 लाख रूपये की रंगदारी की माँग की गयी थी एवं माँग पूरी न करने पर जान से मारने की धमकी देकर सतेन्द्र अधाना से टोकन मनी के रूप में 50 हजार रूपये लिये थे एवं सतेन्द्र अधाना से फोन करके बाकी 4.50 लाख रूपये माँगे थे परन्तु उसने भिजवाये नही थे। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना दादरी पर मु0अ0सं0- 153/23 धारा 386, 411, 120बी भादवि पंजीकृत है। अभियुक्त का एक साथी देवेंद्र नागर को कल दिनांक 01.04.2023 को थाना दादरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
अभियुक्त का विवरण:
जोगेन्द्र उर्फ जुगेन्द्र उर्फ जुगला पुत्र अजीपाल निवासी ग्राम घंघोला, थाना कासना, गौतमबुद्धनगर वर्तमान पता ग्राम रिठोरी, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर।
आपराधिक इतिहास का विवरण:
1. मु0अ0सं0 41/95 धारा 324/325/504/506 भादवि थाना कासना ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर।
2. मु0अ0सं0 31/98 धारा 392/411 भादवि थाना कासना ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर।
3. मु0अ0सं0 117/2001 धारा ¾ आयुध अधि0 भादवि थाना कासना ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर।
4. मु0अ0सं0 22/2002 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना कासना ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर।
5. मु0अ0सं0 143/2002 धारा 324 भादवि थाना कासना ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर।
6. मु0अ0सं0 163/2002 धारा ¾ गुण्डा थाना कासना ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर।
7. मु0अ0स0 85/2003 धारा 25 आयुध अधि0 थाना कासना ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर।
8. मु0अ0स0 40/2004 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना कासना ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर।
9. मु0अ0सं0 02/2005 धारा ¾ गुण्डा थाना कासना ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर।
10. मु0अ0सं0 119/2003 धारा 364ए/366 भादवि थाना जेवर ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर।
11. मु0अ0सं0 21/2006 धारा ¾ गुण्डा थाना कासना ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर।
12. मु0अ0सं0 46/2006 धारा 302 भादवि थाना कासना ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर।
13. मु0अ0सं0 220/2006 धारा 147/148/149/307/336 भादवि थाना सूरजपुर ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर।
14. मु0अ0सं0 80/2006 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कासना ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर।
15. मु0अ0सं0 02/2008 धारा ¾ गुण्डा थाना कासना ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर।
16. मु0अ0सं0 264/2008 धारा 110जी सीआरपीसी थाना कासना ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर।
17.मु0अ0सं0 1470/2011 धारा 147/148/149/307/302 भादवि थाना साहिबाबाद गाजियाबाद।
18. मु0अ0सं0 463/12 धारा 147/148/149/307/302 भादवि थाना दादरी ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर।
19. मु0अ0सं0 617/12 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना दादरी ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
20. मु0अ0सं0 649/12 धारा 147/148/149/302/332/353/216 भादवि व 7 क्रि0लाँ0 एक्ट थाना दादरी ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर।
21. मु0अ0सं0 258/15 धारा 25/27 आयुध अधि0 थाना दादरी ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर।
22. मु0अ0सं0 26/13 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना दादरी ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर।
23. मु0अ0सं0 184/13 धारा 147/148/149/307/452 भादवि व 7 क्रि0लाँ0 एक्ट थाना दादरी ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर।
24. मु0अ0सं0 338/14 धारा 307/120 बी भादवि थाना दादरी ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर।
25. मु0अ0सं0 255/13 धारा 147/148/149/307/302 भादवि व 7 क्रि0लाँ0 एक्ट थाना कोतवाली जनपद हापुड।
26. मु0अ0सं0 256/15 धारा 307 भादवि थाना दादरी ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर।
27. मु0अ0सं0 –923/18 धारा 147/148/149/307/386/504/506 भादवि थाना दादरी ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर।
28. मु0अ0सं0 – 02/18 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना दादरी ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर।
29. मु0अ0सं0 – 800/19 धारा 307 भादवि थाना दादरी ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर।
30. मु0अ0सं0 – 1405/19 धारा 2(1)/3 छ गैंगस्टर एक्ट थाना दादरी ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर।
31. मु0अ0सं0 – 153/23 धारा 386, 411, 120बी भादवि थाना दादरी ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर।
32. मु0अ0सं0 – 156/23 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना दादरी ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरण:
1. स्कॉर्पियो गाडी न0- UP16AY-5157 घटना मे प्रयुक्त
2. 01 अवैध पिस्टल मय 02 जिन्दा कारतूस .32 बोर
3.रंगदारी मे टोकन मनी के रूप मे उघाये गये रुपयों मे से शेष बचे 10,000 रूपये
पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा श्री साद मियां खान द्वारा उत्साहवर्धन हेतु गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 10,000 रुपए के इनाम से पुरस्कृत किया गया है।
2,986 total views, 2 views today