नोएडा खबर

खबर सच के साथ

कासगंज के नगरिया में राष्ट्रीय विराट कवि सम्मेलन बना ऐतिहासिक

1 min read

 

-देश के प्रसिद्ध कवियों एवं शायरों ने बहाई काव्यधारा

कासगंज/ नोएडा, 6 अप्रैल।

“साहित्य वेलफेयर कल्चरल एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन” के तत्वावधान में ‘राष्ट्रीय कवि पंचायत मंच’ के बैनर तले राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक ,कवि व समाजसेवी स्वर्गीय पंडित होराम शर्मा की स्मृति में राष्ट्रीय विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन कस्बा नगरिया जनपद कासगंज में राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक डॉ एल० आर० पल्लव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री, सांसद ,राष्ट्रीय परिवर्तन दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं देश के मशहूर उद्योगपति डी०पी० यादव उपस्थित रहे ,जबकि विशिष्ट अतिथि समीक्षा सिंह जादौन रही। अति विशिष्ट अतिथि की भूमिका अखिल भारतीय प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय महासचिव संतोष यादव प्रधान ने निभाई। कार्यक्रम का कुशल संचालन भारत सरकार से सम्मानित कवि व लेखक एवं फेडरेशन के नेशनल चेयरमैन पंडित साहित्य कुमार चंचल ने बड़े ही शायराना अंदाज में किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष एवं अतिथि गणों द्वारा मां शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर हुआ। सरस्वती वंदना नेहा इलाहाबादी ने प्रस्तुत की। देश के विभिन्न शहरों से शिरकत करने आए सुविख्यात व मशहूर कवियों व शायरों में शुमार गोपाल जानम, डॉक्टर राधाकृष्ण, जे पी रावत, डॉक्टर पल्लव, ताबिश खैराबादी, समीक्षा सिंह जादौन, सतीश दीक्षित, वेदपाल वेद एवं आयोजक पंडित साहित्य कुमार चंचल ने सभी रसों से ओतप्रोत काव्यपाठ कर काव्यधारा बहाई। जिसमें सुधी श्रोताओं ने तालियां बजाकर खूब डुबकी लगाई । सम्मान समारोह की कड़ी में कार्यक्रम के दौरान अतिथिगणों के साथ साथ कई वरिष्ठ पत्रकारों को भी फेडरेशन के पदाधिकारियों द्वारा शॉल, प्रतीक चिन्ह, माला एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया ।गौरतलब है कि इस कवि सम्मेलन में लगभग 30 ग्राम पंचायत प्रधानों ने शिरकत कर कवि सम्मेलन को ऐतिहासिक बना दिया। मुख्य अतिथि डी पी यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रामीण अंचल में इस तरह के साहित्यिक कार्यक्रम व उच्च कोटि के कवि सम्मेलन स्वयं में एक उदाहरण हैं, जिसके लिए आयोजक व संयोजक पंडित साहित्य कुमार चंचल प्रशंसा के पात्र हैं।फेडरेशन द्वारा विगत 25 वर्षों से पूर्व में भी समाज से जुड़े विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं ,लेकिन ग्रामीण अंचल में हिंदी साहित्य के प्रचार प्रसार के लिए किया गया यह पुनीत एवं अद्भुत कार्य सराहनीय है। इसी संदर्भ में आयोजक द्वारा साहित्य के उत्थान हेतु समाज हित में कार्य करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में प्रधान संगठन के जिलाअध्यक्ष, शिक्षक गण, कई समाजसेवी, ब्लॉक प्रमुख विजेंद्र सिंह गौर , शिवकुमार भारद्वाज, आदेश पचौरी, चंद्रभान बॉस सहित कई गणमान्य लोग एवं कई सौ श्रोतागण उपस्थित रहे।

 32,590 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.