नोएडा खबर

खबर सच के साथ

वॉल्वो बस में मुरथल से बिहार ले जाकर बेचते थे शराब, गौतमबुद्ध नगर में पकड़े गए तीन तस्कर, 15 लाख की शराब बरामद

1 min read

गौतमबुद्ध नगर, 7 अप्रैल।

नारकोटिक्स टीम गौतमबुद्धनगर व थाना दादरी पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये 3 शराब तस्करो को 20 पेटी बोतल (750ML) ब्लेन्डर प्राइड अवैध हरिय़ाणा मार्का, 23 पेटी बोतल (750ML) नाइट ब्लू अवैध हरियाणा मार्का, 78 पेटी पौवा (180 ML) रॉयल जरनल अवैध चण्डीगढ मार्का, 59 पेटी अद्धा (375 ML) रॉयल जरनल अवैध चण्डीगढ मार्का (कीमत करीब 15 लाख रूपये) व एक वोल्वो स्लीपर बस नं0 UP15ET8564 के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 7 अप्रैल 2023 को नारकोटिक्स टीम गौतमबुद्धनगर व थाना दादरी पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये दादरी बील कट से तीन शराब तस्कर अभियुक्त 01.मौहम्मद शाकिब पुत्र मौहम्मद ताहिर नि0 मोहल्ला ढकालियोंवाला मुरादपुर थाना सिम्भावली जिला हापुड उम्र 27 वर्ष 02. अब्दुला पुत्र शेरजमा नि0 मोहल्ला ढकालियोंवाला मुरादपुर थाना सिम्भावली जिला हापुड उम्र 22 वर्ष 03. सलीम पुत्र रईस अहमद नि0 गली नं0 1 मं0नं0 239 हरिजन मोहल्ला कस्बा व थाना किठौर जिला मेरठ को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण के कब्जे से एक वोल्वो स्लीपर बस नं0 UP15ET8564 मय 20 पेटी बोतल (750ML) ब्लेन्डर प्राइड अवैध हरियाणा मार्का, 23 पेटी बोतल (750ML) नाइट ब्लू अवैध हरियाणा मार्का, 78 पेटी पौवा (180 ML) रॉयल जरनल अवैध चण्डीगढ मार्का, 59 पेटी अद्धा (375 ML) रॉयल जरनल अवैध चण्डीगढ मार्का बरामद की गयी । अभियुक्तगण उक्त शराब को बस मे स्लीपर सीट के नीचे बने बोक्सों में छिपाकर अवैध धनार्जन हेतु मुरथल हरियाणा से बिहार ले जा रहे थे । अभि0गण से पूछताछ पर तीनों ने बताया कि साहब हम यह शराब मुरथल, हरियाणा से खरीदकर लाये है, जिसको लेकर हम सकरी, मुजफ्फरपुर, बिहार जा रहे थे । बिहार में शराब बन्द होने की बजह से उंचे दामों पर बेचकर हम मुनाफा कमाते हैं । मुनाफे में हम सभी की हिस्सेदारी रहती है । किसी को शक न हो इसलिये हम स्लीपर बस में अम्बाला से बिहार के लिये लम्बी दूरी की सवारियों को बैठा कर बिहार जाते हैं, तथा मुरथल से भरी गयी शराब को इसी बस से ले जाकर सकरी, मुजफ्फरपुर बिहार में उंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाते हैं । बरामद शराब की कीमत 15 लाख रूपये है । अभियुक्तगण के विरूद्ध कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

अपराध करने का तरीका
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने बताया कि हरियाणा से शराब खरीद कर वोल्वो बस की स्लीपर सीट के नीचे बोक्स मे रखकर प्लाई से ढक कर स्क्रू-पेंच द्वारा कसकर रखते है । किसी को शक न हो इसलिये स्लीपर बस में लम्बी दूरी की सवारियों को बैठा कर अम्बाला से बिहार ले जाते हैं, तथा बिहार मे सकरी, मुजफ्फरपुर में उंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाते हैं ।

अभियुक्तों का विवरण

01.मौहम्मद शाकिब पुत्र मौहम्मद ताहिर नि0 मोहल्ला ढकालियोंवाला मुरादपुर थाना सिम्भावली जिला हापुड उम्र 27 वर्ष ।
02.अब्दुला पुत्र शेरजमा नि0 मोहल्ला ढकालियोंवाला मुरादपुर थाना सिम्भावली जिला हापुड उम्र 22 वर्ष ।
03.सलीम पुत्र रईस अहमद नि0 गली नं0 1 मं0नं0 239 हरिजन मोहल्ला कस्बा व थाना किठौर जिला मेरठ ।

 

 2,814 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.