आप के जिलाध्यक्ष ने 13 साल पहले घोड़ी बछेड़ा में शहीद हुए 6 किसानों को किया याद
1 min readग्रेटर नोएडा, 13 अगस्त
आम आदमी पार्टी गौतमबुध नगर के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन दादरी विधानसभा क्षेत्र के घोड़ी बछेड़ा गांव पहुंचे ।गांव के।लोगो ने जिलाध्यक्ष का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।जहाँ 13 अगस्त 2008 को किसान आंदोलन में शहीद हुए 6 किसानों को नमन किया व शहीद किसानों की प्रतिमा में माल्यार्पण किया और इस मौके पर बोलते हुए कहा कि किसान हम सभी देशवासियों के लिए अन्न की पैदावार करता है हम सभी का एवं सभी सरकारों का यह पहला कर्तव्य होना चाहिए कि किसानों के हित के लिए व उनकी समस्याओं का हल सर्वप्रथम निकलना चाहिए ।
कार्यक्रम का आयोजन किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष चिराग प्रधान ने किया।इस अवसर पर चिराग प्रधान ने कहा कि यह बहुत ही शर्म की बात है कि डबल इंजन की सरकार के बावजूद प्रदेश का किसान बेहाल है। पूरे देश का किसान दिल्ली के बॉर्डर पर बैठा है और प्रदेश व केंद्र सरकारे उनकी समस्याओं के ठोस हल निकालने के बजाय उन किसानों को उनके ही हाल पर छोड़कर अपनी पीठ थपथपा रही है।इस मौके पर जिला प्रवक्ता प्रो ए के सिंह, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ बी पी सिंह,संजय तुगलपुर,जीतू ठाकुर, छोटे प्रधान ,शीलू ठाकुर, सुनील मास्टर ,जीतू चौधरी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह व प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह के आह्वान पर लखनऊ में कल 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या में एक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें प्रदेश के हर जिले से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल होंगें। गौतमबुद्ध नगर जिले की तीनों विधानसभाओ से जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन के नेतृत्व में कल 14 अगस्त को सुबह पदाधिकारी व कार्यकर्ता लखनऊ रवाना होंगे।
1,685 total views, 2 views today