उत्तराखंड स्कूल मैनेजमेंट पर अभिभावकों का दवाब, बकाया जमा कराने का दावा, जल्द खुल सकती है सील
1 min readनोएडा, 1 मई।
जमीन का बकाया नहीं देने के मामले में सेक्टर 56 के उत्तराखंड पब्लिक स्कूल को अथॉरिटी ने पिछले सोमवार को सील कर दिया। अब मैनेजमेंट पर दवाब बढ़ा तो स्कूल ने एक करोड़ रुपये प्राधिकरण में जमा कराने का दावा किया है। हालांकि इसकी पुष्टि प्राधिकरण ने नही की है।
जमीन का बकाया नहीं देने के मामले में अथॉरिटी की टीम ने सोमवार सुबह स्कूल को सील कर नोटिस लगा दिया था । अभिभावक संतोष खण्डूरी ने मैनेजमेंट की गलतियों की सजा बच्चों को न देने की गुहार लगाकर प्राधिकरण से स्कूल मैनेजमेंट पर दबाव बनाया। जिसमे हरीश पपने ने बनाकर 5% रि- स्टोरेशन फीस जमा कर दी। इसके साथ 20% बकाया का जमा करने के लिए हामी भरी, प्राधिकरण ने 20% जमा होते ही स्कूल खोलने की स्वीकृति देने का आश्वासन दिया है अभी अभी प्राधिकरण अधिकारी से पता चला है कि 10% जमा कर दिया है
उल्लेखनीय है सेक्टर 56 स्थित उत्तराखंड स्कूल पर नोएडा प्राधिकरण ने बकाया ना देने पर स्कूल को सील कर दिया था। इससे स्कूल में पढ़ रहे 1500 छात्रों के अभिभावकों के सामने गम्भीर संकट पैदा हो गया है। अभिभावकों ने इस मुद्दे पर डीएम और नोएडा प्राधिकरण से सम्पर्क कर इस समस्या का समाधान तलाशने की अपील की। इस संकट से कई परिवार मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं। अब उम्मीद है कि स्कूल जल्द खुलेगा। सूत्रों से जानकारी मिली है कि जिला प्रशासन स्कूल के बैंक खाते को अटैच भी कर सकता है ताकि बकाया भुगतान करने में कोई दिक्कत ना हो।
7,809 total views, 2 views today