नोएडा : पूर्व आईएएस धर्मेंद्र मिश्रा सेक्टर 15 ए आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष बने
1 min readनोएडा, 6 मई।
रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 15 ए की कार्यकारिणी के चुनाव में नोएडा के पूर्व चैयरमेनधर्मेंद्र मिश्रा आई ए एस (सेवानिवृत्त)
ने इंद्रजीत स्याल के पैनल को हराया। इस चुनाव में
अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र मिश्रा आई ए एस (सेवानिवृत्त),
सचिव श्री राजेश खन्ना, कोषाध्यक्ष श्री अजय मोहन गोयल, सह सचिव श्रीमती मधु गुप्ता तथा श्रीमती. वंदना शुक्ला, श्री घनश्याम गुप्ता, श्रीमती. स्वाति गौर, श्री मयंक गुप्ता, श्रीमती मेघना जिंदल, श्रीमती दीपा बंसल, श्री गॉडफ्रे परेरा कार्यकारणी सदस्य निर्वाचित हुए। इस अवसर पर श्री धर्मेंद्र मिश्रा ने कहा कि उनकी आरडब्लूए अपने निवासियों के हित में कार्य करेगी और सेक्टर का विकास जाएगा।
7,851 total views, 2 views today