गौतमबुद्धनगर : आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों के लिए जिले में दो केंद्र, 30 मई तक करें आवेदन
1 min readगौतमबुद्धनगर, 16 मई।
आर्थिक रुप से पिछड़े छात्रों के लिए गौतमबुद्ध नगर जिले में 2 केंद्र शुरू होने जा रहे हैं। इन केंद्रों के लिए 30 मई, 23 तक आवेदन किया जा सकता है। यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह ने दी है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत जनपद गौतमबुद्धनगर में आर्थिक रूप से पिछड़े उत्साही तथा मेघावी छात्र-छात्राओं को विभिन्न परीक्षाओं जैसे सिविल सेवा परीक्षा, एन०डी०ए०, नीट, सी०डी०एस० आई०आई०टी – जे०ई०ई० तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों सम्बन्धी शैक्षिक सत्र 2023-24 में कक्षाओं का शुभारम्भ गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा व डॉ बी०आर० अम्बेडकर पुस्तकालय, सेक्टर 37, नोएडा में किया जा रहा है। इच्छुक छात्र – छात्रायें 30 मई 2023 तक अपने आधार कार्ड की प्रति, पिता के आय प्रमाण की प्रति, व 2 फोटा लेकर कक्ष संख्या 117, कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, गौतमबुद्धनगर, विकास भवन सूरजपुर एवं श्री सारांश श्रीवास्तव कनिष्ठ सहायक, समाज कल्याण विभाग मो० 8860517148 व श्री दीपाशु सिंह, कोर्स को-आर्डिनेटर मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, गौतमबुद्धनगर मो0- 8800770498 से सम्पर्क कर सकते है ।
8,802 total views, 2 views today