नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा में सड़क सुरक्षा संगोष्ठी: गड्ढा मुक्त सड़कें और सही जगह पर साइन बोर्ड लगेंगे तो कम होंगे सड़क हादसे

1 min read

-सड़क सुरक्षा जन जागरूकता संगोष्ठी में सड़क पर यातायात के नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित चलने की अपील की गई

-कर्म योग एवं सड़क सुरक्षा संगोष्ठी में प्रस्तुत किए गए जनपद के आंकड़े सड़क सुरक्षा के लिए प्रत्येक व्यक्ति जिम्मेदार: एल0वेंकटेश्वर लू0

-रंगोली, कला प्रदर्शनी, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अधिकारियों के प्रस्तुतीकरण से प्रभावशाली रही सड़क सुरक्षा संगोष्ठी

नोएडा, 10 जून।

आम जनमानस को सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव परिवहन एल0 वेंकटेश्वर लू0 की उपस्थिति में एवं मंडल आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता व डीएम मनीष कुमार वर्मा के कुशल नेतृत्व में इन्दिरा गांधी कला केन्द्र सेक्टर 6 नोएडा में कर्म योग, अभ्युदय योजना एवं सड़क सुरक्षा विषय पर एक दिवसीय संगोष्टी का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि एल0 वैंकटेश्वर लू0 का गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत किया गया ‌। सड़क सुरक्षा थीम पर आधारित कला प्रदर्शनी एवं रंगोली का अवलोकन करने के पश्चात प्रमुख सचिव परिवहन ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संगोष्ठी का आरंभ किया।उप परिवहन आयुक्त मेरठ परिक्षेत्र सुनीता वर्मा द्वारा स्वागत संबोधन में अतिथियों के स्वागत के साथ-साथ विषय की संवेदनशीलता एवं आवश्यकता बताते हुए सड़क सुरक्षा के सभी मानकों पर खरे उतरने के लिए विभागीय अधिकारियों तथा सभागार में उपस्थित प्रतिभागियों से अपील की गयी।

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान के तहत आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम में प्रमुख सचिव परिवहन एल0 वेंकटेश्वर लू0 ने लोगों को संबोधित करते हुए सड़क पर धीमी गति से वाहन चलाने और सड़क पर यातायात के नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित चलने की अपील की। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना देश की एक विकट समस्या है, सड़क दुर्घटनाओं से लाखों लोगों की प्रतिवर्ष मौत होती हैं। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए हम सबको यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए।

प्रमुख सचिव ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हमें सजग रहना जरूरी है। उन्होंने बताया कि यातायात के नियमों का विधिवत पालन करने से शत-प्रतिशत सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। साथ ही अंत्योदय योजना एवं कर्मियों पर उन्होंने अपनी बात रखी।

मंडल आयुक्त ने भी अभ्युदय योजना एवं कर्म योग पर जोर देते हुए सड़क सुरक्षा पर इसे जोड़ते हुए सभी को संबोधित किया। संगोष्ठी के अवसर पर मंडल आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ सेल्वा कुमारी जे ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के माध्यम से दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक बनाया जाए एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा समय-समय पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि यशस्वी प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशा को मूर्त रूप प्रदान किया और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आम जनमानस को सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा कार्यक्रम भारत एवं उत्तर प्रदेश सरकार का बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और हम सबको इस कार्यक्रम के उद्देश्य को समझते हुये यातायात नियमों के प्रति अपने आप को जागरूक करते हुये शत्-प्रतिशत यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना होगा, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकें। उन्होंने कहा कि अगर हमें सड़क दुर्घटना में कमी लानी है, तो 04 चीजें बहुत ज्यादा जरूरी है जिसमें अभियांत्रिकी, एजुकेशन, एनफोर्समेंट और इमरजेंसी सर्विसेज। हमें इनका पूर्ण ध्यान रखना होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटना कम करने की दिशा में हम सभी को मिलकर काम करना होगा। वाहन चलाते वक्त सभी को ध्यान रखना होगा कि वह किसी भी तरह का यातायात नियम न तोड़े यह नियम उनकी सलामती के लिए ही बनाए गए हैं। वहीं अगर सड़क खराब होगी तो भी दुर्घटना होगी अगर सही साइन बोर्ड नहीं लगे होंगे तो उससे भी दुर्घटना होने के चांस बनते हैं, इसी को लेकर सभी विभागों को यह ध्यान रखना है कि सड़क में गड्ढे न हो उनकी समय पर मरम्मत की जाए और साइन बोर्ड बिल्कुल सही तरीके से सही जगह-जगह पर लगे हो। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं में प्रमुख समाजसेवी राम कृष्ण गोस्वामी जी ने भगवतगीता अध्यायों के श्लोकों के उद्धरण देकर सड़क सुरक्षा को कर्मयोग से जोड़ा।डीसीपी ट्रैफिक पुलिस अनिल कुमार यादव, परिवहन विभाग एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों ने जनपद के आंकड़े दुर्घटना दर, मृत्यु दर, काटे गए चालान, भविष्य की कार्य योजना तथा जागरूकता हेतु चलाए गए कार्यक्रमों से अवगत कराया एवं सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह ने सभागार में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश भर में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना संचालित की जा रही है, जिसके माध्यम से गरीब छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग दी जाती है। अतः ऐसे गरीब छात्र-छात्राओं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं वह मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के माध्यम से संचालित कोचिंग सेंटर में कोचिंग करके अपने निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं। संगोष्ठी को रुचिकर प्रभावशाली एवं अविस्मरणीय बनाने के लिए नुक्कड़ नाटक, मूक अभिनय तथा नृत्य नाटिका के माध्यम से यातायात के नियमों के पालन का संदेश दिया गया, जिसके लिए कलाकारों को भरपूर सराहना मिली एवं उनको सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाध्यापक एवं नोडल अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया, जिसमें श्री जी संस्कार पब्लिक स्कूल नोएडा प्रधानाचार्य आशीश्वर कुमार उपाध्याय, नोएडा एजूकेशनल एकेडमी से मंजुला वाष्र्णेय तथा रोड सेफ्टी में अधिकतम योगदान करने वाली पूनम शर्मा को सम्मानित किया गया। परिवहन विभाग के 02 चालकों धर्मेन्द्र राठी, पूरन सिंह तथा सड़क सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सिविल डिफेंस के व्यक्तियों तारा फाउंडेशन के चेयरमैन समरजीत चौधरी, चैलेंजर ग्रुप के संस्थापक प्रिन्स शर्मा एवं लगातार हेलमेट काटने का कार्य कर रहे हेलमेट मैन ऑफ इंडिया राघवेंद्र कुमार को गुड सेमेरिटन का प्रशस्ति पत्र व सम्मान प्रतीक देखकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर यातायात पुलिस के निरीक्षक जिनके द्वारा सड़क सुरक्षा में बेहतरीन योगदान दिया गया है यातायात निरीक्षक आशुतोष कुमार एवं यातायात उपनिरीक्षक राकेश कुमार को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में सभी उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

 8,616 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.