दादरी विधानसभा में 6 वर्ष में 711 करोड़ के अभूतपूर्व विकास कार्य हुए-तेजपाल नागर, विधायक
1 min readग्रेटर नोएडा, 15 जून।
ग्रेटर नॉएडा के हेरीटेज़ क्लब में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश को 9 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण पूर्ण होने पर विधान सभा दादरी की पत्रकार वार्ता की गयी जिसमें मुख्य रूप से दादरी विधायक श्री तेजपाल नागर जी वार्ता की अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष विजय भाटी ने की
इस प्रेस वार्ता में दादरी विधायक तेजपाल नागर जी ने कहा कि केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से हमारी सरकारें जनता के विकाश में लगी हैं आज भारत का नाम दुनिया में ताक़तवर शक्तिशाली समृद्धिशाली देश के रूप में उभरा हैं ग़रीब मज़दूर किसान शोषित पिछड़ों के लिए काम हुए हैं ग़रीबों के लिये आयुष्मान भारत योजना जन धन खाता योजना फसल बीमा योजना शौचालय योजना उज्ज्वला योजना उद्यमी बैंक ऋण योजना स्टार्टप योजना महिला उद्यमी योजना आदि सैकड़ों जन कल्याणकारी योजनाएं हमारी सरकारें संचालित कर रही हैं जिनसे देश की जनता को लाभ हो रहा है जनता के लिए किए गए कार्यों के बल पर फिर तीसरी बार देश में मोदी सरकार बनेगी और इन छह वर्षों में अभूतपूर्व ऐतिहासिक 711 करोड़ के काम दादरी विधानसभा में हुए हैं जिनमे एक लाइब्रेरी स्कूल कालेज सड़क नाली आदि पर ख़र्च किया गया हम और हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता लोगों के मूल भूत समस्याओं को दूर करना इस अवसर पर मुख्य रूप से ज़िला अध्यक्ष विजय भाटी वरिष्ठ भाजपा नेता अभिषेक शर्मा सांसद प्रतिनिधि बलराज भाटी जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र नागर जिला महामंत्री मनोज गर्ग जिला media प्रभारी पंडित कर्मवीर आर्य सचिन शर्मा ज़िला मंत्री सत्यपाल शर्मा गुरुदेव भाटी मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा विजय गौतम अनिता गौतम राजू भाटी राजू शर्मा हरीओम् शर्मा ईश्वर भाटी दीपक नागर नरेन्द्र शर्मा हरजीत सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
11,304 total views, 2 views today