बीजेपी की गौतमबुद्धनगर इकाई ने किया केंद्रीय मंत्री बी एल वर्मा की जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत
1 min readगौतमबुद्धनगर, 18 अगस्त।
भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा गाजियाबाद से होती हुई जिला गौतमबुद्ध नगर में लालकुआं पर पहुँची यात्रा का स्वागत पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद गौतमबुद्धनगर डॉ महेश शर्मा, जिला अध्यक्ष विजय भाटी, दादरी विधायकमास्टर तेजपाल नागर, गन्ना संस्थान अध्यक्ष दर्जा प्राप्त मंत्री श्री नवाब सिंह नागर, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी एवं लालकुआं स्वागत संयोजक जिला महामंत्री मनोज गर्ग ने ग्रामीण जनता के साथ कार्यकर्ताओं में भव्य फूल बरसाकर के जन आशीर्वाद यात्रा का एवं मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री श्री B L वर्मा का स्वागत किया। इसके बाद स्वागत खेड़ा धर्म पूरा दुजाना गेट मायावती पार्क बादलपुर साधोपुर की झाल कोडी खेड़ा धूम मानिकपुर NTPC मोड नगर पालिका दादरी मिहिर भोज इंटर कॉलेज चिट्ठे डा बील अकबरपुर कोट गाँव मैं ग्रामीण जनता एवं कार्यकर्ताओं ने मुख्यातिथि केंद्रीय मंत्री BL वर्मा ज़ीका एवं जन आशीर्वाद यात्रा का फूल मालाएँ पहनाकर फूल बरसाकर के भव्य स्वागत किया दादरी में थे मीर बोर्ड इंटर कॉलेज के पास एक सभा का आयोजन हुआजिसमें मुख्यातिथि केंद्रीय मंत्री श्री B L वर्मा जी ने कहा 16 अगस्त से चली इस जन आशीर्वाद यात्रा में जगह जगह है जनता जनार्दन ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदीऔर प्रदेशके यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री आदित्यनाथ योगी जी को इस जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम सेजन आशीर्वाद यात्रा में भारी संख्या में पहुँच कर अपना आशीर्वाद देने का काम किया है और उन्होंने कहा कि अब की बार उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने 60 प्रतिशत वोट प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है और एक नारा दिया है 60% हमारा है और बाक़ी के मैं सारा है और उसमें भी बँटवारा है और उन्होने कहा कि पिछले 2017 विधानसभा चुनाव के नतीजों से भी अधिक हम विधानसभा सीट जीतकर अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएँगे है कि उत्तर प्रदेश की जनता ने विकास कार्यों पर मोहर लगाकर फिर दोबारा से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनवाएगी जिससे सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास पर भारतीय जनता पार्टी कार्य करेगी और पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसदगौतमबुद्ध नगर के श्री डॉक्टर महेश ने लालकुआं पार स्वागत करते हुए कहा कि इस जन आशीर्वाद यात्रा में जनता जनार्दन केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार को अपना समर्थन आशीर्वाद के रूप में देख रही है कि वे इतनी चिलचिलाती धूप में भी आम जनमानस को भारी संख्या में आकर व जन आशीर्वाद यात्रा को अपना समर्थन दे रही है कि आज देश एवं पर्दे इस प्रजाति के मार्ग पर विकास के मार्ग पर आ गए चल रहा है जिलाध्यक्ष विजय भाटी दादरी विधायक तेजपाल नागर जी गन्ना संस्थान अध्यक्ष श्री नवाब सिंह नागर जी दादरी नगर पालिका चेयरमैन गीता पंडित जी ने दादरी की सभा को संबोधित किया और उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि 2022 मैं भारतीय जनता पार्टी की मुख्य दोबारा सरकार बने उसके लिए सभी कार्यकर्ता व केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुँचाकर मिशन 2022 के विधानसभा चुनाव में जुट जाएँ इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महामंत्री मनोज गर्ग के धर्मेन्द्र कोली जिला उपाध्यक्ष सुनील भाटी गजेन्द्र मावी पवन नागर देवा भाटी करमवीर आर्य पवन त्यागी सत्यभान शर्मा प्रेम प्रधान अन्नू पंडित राज नागर मुख्य सेवानंदशर्मा अविनाशशर्मा। बिजेंद्र प्रमुख पवन रावल सो मेस गुप्ता वेद प्रकाश गुप्ता संजय भाटी मनोज भाटी अजीत मुखिया योगेंद्र भाटी पंकज रावल बिजेंद्र रावल आदि सैकड़ों सैकड़ों ग्रामीणों के साथ सैकड़ों सैकड़ों भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जन आशीर्वाद यात्रा के भव्य स्वागत के लिए जगह जगह उपस्थित रहे
5,400 total views, 2 views today