गौतमबुद्धनगर : रेस्क्यू टीम ने सेक्टर 9 से ढाबों, पंचर की दुकानों से 7 बच्चों को कराया मुक्त
1 min read
–रेस्क्यू टीम ने सेक्टर 9 नोएडा से ढाबों, साइकिल एवं मोटरसाइकिल रिपेयरिंग दुकानों से 7 बच्चों का कराया रेस्क्यू
गौतमबुद्धनगर, 17 जून।
गौतमबुद्धनगर जिले में बाल श्रम पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जिला प्रशासन के अधिकारी निरंतर स्तर पर अपनी कार्रवाई सुनिश्चित कर रहे हैं। इसी श्रंखला में जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम मे शुक्रवार को रेस्क्यू टीम के द्वारा सेक्टर 9 नोएडा में ढाबों, साइकिल पंचर की दुकानों पर, मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकानों पर बाल श्रम में लिप्त 7 बालकों का रेस्क्यू किया गया।
रेस्क्यू किए गए बालकों का संबंधित थाने से जी.डी. व मेडिकल कराकर बाल कल्याण समिति गौतम बुद्ध नगर के समक्ष प्रस्तुत कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू टीम में श्रम विभाग के अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई, एएचटीयू, पुलिस विभाग, चाइल्डलाइन एवं सहयोग एनजीओ शामिल रहा।जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि आगे भी डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में बाल भिक्षावृत्ति एवं बाल श्रम पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से निरंतर अभियान चलाकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
2,826 total views, 2 views today