नोएडा : बैंक कैशियर ने धोखाधड़ी कर निकाले 3.99 लाख रुपये, गिरफ्तार
1 min readग्रेटर नोएडा, 19 जून।
थाना इकोटेक 3 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 162/2022 धारा 420/409 भादवि के अंतर्गत एक बैंक के कैशियर नित्यानन्द झाँ पुत्र प्रभाकर झाँ को सुत्याना कट के पास फेस 2 सूरजपुर जाने वाले रोड से गिरफ्तार किया गया है। कैशियर ने बैंक में अपने पद का दुरुपयोग कर 3.99 लाख रुपये धोखाधड़ी से निकाले थे।
अपराध का विवरण
पुलिस के अनुसार बैंक के कैशियर मुख्य आरोपी /अभियुक्त नित्यानन्द झा पुत्र प्रभाकर झा निवासी ग्राम ककना थाना पडौल जिला मधुबनी बिहार हाल पता ए 193 पोकेट 3 केन्द्रीय विहार थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर द्वारा प्रथमा यू0पी0 बैंक की शाखा मे कैशियर के पद पर रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग करते हुए 3.99 लाख रुपये धोखाधडी कर निकाल लिये गये थे।
श्री राहुल मीना पुत्र बाबूलाल मीना निवासी जिला समन्वयक प्रथमा यूपी ग्रामीण बैक शाखा कार्यालय दादरी जिला गौतमबुद्वनगर की तहरीर के आधार पर दिनांक 12.04.2022 को मु0अ0सं0 162/2022 धारा 420/409 भादवि पंजीकृत किया गया।
3,021 total views, 2 views today