हाई कोर्ट के जज ने नोएडा में राजकीय बल संरक्षण गृह का निरीक्षण किया
1 min read– उच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति अजय भनोट नें आज राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर गौतम बुद्ध नगर का किया निरीक्षण
नोएडा, 20 जून।
उच्च न्यायालय प्रयागराज द्वारा राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर गौतम बुद्ध नगर को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चयनित किया गया है। इसी क्रम में मंगलवार को उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अजय भनोट ने राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर गौतम बुद्ध नगर में पहुंचकर निरीक्षण किया। उनके निरीक्षण के दौरान माननीय जिला जज अवनीश सक्सेना, डीएम मनीष कुमार वर्मा, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रिचा उपाध्याय उपस्थित रही।
न्यायमूर्ति भनोट ने अपने निरीक्षण के दौरान किशोरों के स्वास्थ्य, शिक्षा, दैनिक दिनचर्या, स्पोर्ट, वोकेशनल ट्रेनिंग एवं उनके प्रचलित मुकदमों के संबंध में बहुत ही गहनता के साथ जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर उनके द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तहत चेस और कैरम बोर्ड, पेंटिंग आदि की प्रतियोगिता करा कर बच्चों को सम्मान पत्र और पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में उनके द्वारा आज महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश के अंतर्गत पंजीकृत स्वैच्छिक संगठन साईं कृपा बाल कुटीर का भी निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए।
10,102 total views, 2 views today