गौतमबुद्धनगर पुलिस लाइन में 200 कर्मियों ने किया सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल
1 min readगौतमबुद्धनगर, 27 जून।
पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन गौतमबुद्धनगर में डीसीपी मुख्यालय विशाल पांडे के नेतृत्व में विभिन्न थानों से आये करीब 200 पुलिस कर्मियों द्वारा बलवा मॉक ड्रिल में भाग लिया गया।
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में आगामी त्योहारो के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था/शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से भीड़ नियंत्रण/दंगा नियंत्रण की रिहर्सल समय-समय पर कराई जाती है। इसी क्रम मे 27 जून 2022 को पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में डीसीपी मुख्यालय विशाल पांडे के नेतृत्व में पुलिस लाईन में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने व किसी भी प्रकार की परिस्थितियों का सामना करने के उद्देश्य से सभी थानों से आये व पुलिस लाइन के रिजर्व पुलिस बल द्वारा बलवा मॉक ड्रिल व दंगा निरोधक उपकरणों से दंगाइयों को रोकना, आमजन को दंगे के दौरान रेस्क्यू करना, टीयर स्मोक गैस का उपयोग कर भीड को तितर बितर करना, पानी की बौछार करना, दंगे के दौरान घायल पुलिसकर्मी या आम जनता के लोगों तक मदद पहुंचाने एवं उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाकर प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने का भी आदि का अभ्यास किया गया और साथ ही उन्हें हर तरह की परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार किया गया।
3,066 total views, 2 views today