गौतमबुद्धनगर : सहायक श्रम आयुक्त शंकरलाल से क्यूँ नाराज हैं श्रमिक नेता, श्रम बन्धु की बैठक में उठा मुद्दा
1 min read-श्रम बंधु की बैठक हुई संपन्न बैठक में सीटू ने श्रमिकों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया- गंगेश्वर दत्त शर्मा
ग्रेटर नोएडा, 30 जून।
श्रम बंधु गौतम बुध नगर की मासिक बैठक 30 जून 2023 को डीएम कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर संपन्न हुई। बैठक में उप श्रम आयुक्त श्री धर्मेंद्र कुमार ने पिछली बैठक की समीक्षा रिपोर्ट रखी।
बैठक में सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, महासचिव रामसागर ने उप श्रम आयुक्त द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि कई कारखानों के श्रमिकों की समस्याओं का अभी तक समाधान नहीं किया गया साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद में श्रम कानूनों को लागू कराने की प्रक्रिया बहुत ही शिथिल है जिसके चलते श्रमिकों का उत्पीड़न हो रहा है। बैठक में सहायक श्रम आयुक्त श्री शंकर लाल की अनुचित कार्य प्रणाली के लिए शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की गई।
बैठक में श्रम विभाग के सभी अधिकारी/ कर्मचारी व उद्योगपतियों की एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ सभी के ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में सीटू नेता रामस्वारथ, मुकेश कुमार राघव, इंटक नेता डॉक्टर के.पी. ओझा, एचएमएस के नेता आरपी सिंह चौहान, यूटीयूसी के नेता सुधीर त्यागी, ऐक्टू के नेता अमर सिंह, एल पी एफ के नेता आरएन सिंह, टीयूसीआई के नेता उदय चंद्र झा आदि ने श्रमिकों की समस्याओं को रखा।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे उप जिलाधिकारी ने बैठक में उठाए गए सभी मुद्दों का समाधान करने का निर्देश श्रम विभाग के अधिकारियों को दिया।
12,335 total views, 2 views today