गौतमबुद्ध नगर: बाढ़ ग्रस्त गांव के एक घर मे फंसी महिला कश्मीरा सिंह को प्रशासन ने रेस्क्यू किया
1 min read
-बाढ़ प्रभावित ग्रामों में निरंतर रेस्क्यू कार्य जारी, लोगों व पशुओं को रेस्क्यू कर पहुंचाया जा रहा है सुरक्षित स्थानों पर
-उप जिलाधिकारी सदर एवं एसडीआरएफ की टीम ने कल रात से घर में फंसी महिला कश्मीरा सिंह को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया
गौतमबुद्ध नगर, 14 जुलाई।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप जिले के बाढ़ प्रभावित परिवारों को सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने एवं उनको हर संभव मदद उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जिला प्रशासन के अधिकारीगण कृत संकल्पित होकर अपने अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। इसी श्रृंखला में उप जिलाधिकारी सदर अंकित कुमार एवं एसडीआरएफ की टीम के द्वारा सकुशल रेस्क्यू कर कल रात से घर में फंसी महिला कश्मीरा सिंह को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। उप जिलाधिकारी सदर अंकित कुमार ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के नेतृत्व में इसी प्रकार से कार्रवाई करते हुए बाढ़ प्रभावित लोगों एवं पशुओं को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का कार्य निरंतर जारी रहेगा।
3,919 total views, 2 views today