नोएडा पुलिस ने घर से बिछुड़ी 4 साल की बच्ची को परिजनों तक पहुंचाया, निकले खुशी के आँसू
1 min readनोएडा, 19 जुलाई।
थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस द्वारा गुमशुदा 4 वर्षीय बच्ची को सकुशल परिजनो से पुनर्मिलन कराया गया। यह बच्चा घर वालों से बिछड़ गया था और रास्ता भूलकर रो रहा था।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार मंगलवार 18 जुलाई 2023 को थाना सेक्टर-113 पुलिस को गश्त के दौरान एक बच्ची उम्र करीब 4 वर्ष लावारिस हालत में खडी मिली, जो परेशान होकर रो रही थी। पुलिस ने तत्काल बच्ची को अपनी अभिरक्षा में लेते हुए आस-पास बच्ची के परिजनों की तलाश की। परन्तु कुछ जानकारी न मिल सकी।
इसके बाद पुलिस ने बच्ची को अपने साथ लेकर उसके बारे में स्थानीय दुकानदारों और आस-पास के लोगों से जानकारी करते हुए स्थानीय लोगों के सहयोग से परिजनों की तलाश की, काफी प्रयास के बाद ग्राम सर्फाबाद में लापता बच्ची की मां व पिता मिले जिनसे जानकारी करने पर पता चला कि बच्ची खेलते हुए अपने घर से दूर आ गई थी और वापस नही जा पा रही थी। बच्ची को सकुशल उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया जिसपर माता-पिता की आंखों में खुशी के आंसू आ गए और आस-पास के लोगों द्वारा पुलिस के इस सराहनीय कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
6,967 total views, 2 views today