नोएडा : लीक से हटकर काम, ऋतु माहेश्वरी की पहचान, DDRWA ने किया विदाई समारोह
1 min readनोएडा, 23 जुलाई।
सेक्टर 19 के बरात घर में डीडी आरडब्ल्यूए फेडरेशन द्वारा रविवार को नोएडा की पूर्व सीईओ श्रीमती ऋतु महेश्वरी जी का विदाई समारोह आयोजित किया गया।
श्रीमती ऋतु महेश्वरी जी को विदाई देने के लिए शहर भर की आरडब्ल्यूए, फेडरेशन और सेक्टर के निवासियों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। विदाई समारोह में तकरीबन ढाई सौ निवासियों ने हिस्सा लिया और अपनी भावनाएं और श्री ऋतु महेश्वरी जी के 4 सालों के अच्छे कार्य को याद किया गया। नोएडा शहर के निवासियों ने नम आंखों से श्रीमती ऋतु माहेश्वरी जी को विदाई दी और उन्हें चेयरमैन बनकर नोएडा में वापस आने का आशीर्वाद दिया। प्रोग्राम के उपरांत सभी के आशीर्वाद और स्नेह वचन सुनकर श्रीमती ऋतु महेश्वरी जी की आंखें भी नम हो गई।
प्रोग्राम में आए सभी निवासियों द्वारा मैडम को गुलदस्ता भेंट कर अपनी संवेदनाएं , भावनाएं और आशीर्वाद मैडम को दिया और कहा यह शहर आपको कभी नहीं भूल पाएगा आपके द्वारा किए गए अच्छे कार्य सर्वदा आपकी याद दिलाएंगे।
डीडी आरडब्लूए अध्यक्ष श्री एन पी सिंह जी द्वारा बताया गया कि शहर को स्वच्छ और सुंदर रखने में जो योगदान श्रीमती ऋतु महेश्वरी जी ने दिया है वह नोएडा के निवासी कभी नहीं भूल पाएंगे। शहर को स्वच्छता रैंकिंग में प्रथम 10 मे लाना और उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान पर लाना यह असंभव कार्य मैडम द्वारा कर दिखाया गया
श्री संजीव कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष जी ने कहा शहर भर को में पिंक टॉयलेट और टॉयलेट बनवा कर जो सौगात नोएडा प्राधिकरण सीईओ श्रीमती ऋतु महेश्वरी जी ने शहर को दी है वह काबिले तारीफ है। डोर टू डोर ग्लेज कंपनी द्वारा घरों से कूड़ा उठाना। शहर को सुंदर चित्र कारियों से नवाजना अत्यधिक सुंदर फव्वारे और शहर की मुख्य सड़कों को तिरंगे लाइट से सुसज्जित करने जैसा मुख्य कार्य श्रीमती ऋतु महेश्वरी द्वारा शहर को सौगात दी गई है।
श्री अनिल खन्ना जी द्वारा कहा गया कि शहर में सुंदर पार्कों का निर्माण वेद वन जैसे पार्क को शहर के लिए बनवाना एक मिसाल है अब नोएडा में पर्यटक आने शुरू हो जाएंगे।
इस मौके पर डीडी आरडब्लूए और आरडब्ल्यूए की ओर से श्री एन पी सिंह जी, अध्यक्ष डीडी आरडब्लूए, श्री संजीव कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री अनिल खन्ना उपाध्यक्ष, श्री महिपाल सिंह, श्री लक्ष्मी नारायण, श्री आर सी गुप्ता, श्री पुनीत शुक्ला, श्री विजय कुमार राणा, श्री लोकेश कश्यप,श्री सुभाष चौहान ललित कुमार, श्री पी के सिंह,श्री हरीश वर्मा, लोकेश, श्री राजीव गर्ग, श्री सुखदेव शर्मा, श्री विजेंद्र सिंह, श्री सतपाल चौहान, श्री आलोक सिंह, श्री सावन सिंह श्रीमती अनीता सिंह, श्री कन्हैयालाल अवाना, श्री मूलचंद अवाना, श्री रिशीपाल अवाना श्रीमती गिरिजा सिंह, साध्वी प्रज्ञा सिंह, श्री एसपी चमोली श्री एस के सिंगल श्री संजय अवाना श्री धर्मवीर यादव, श्री के लाल इत्यादि मौजूद रहे।
3,691 total views, 2 views today