यूपी रेरा के आदेश पर नोएडा में वेव सिटी सेंटर के प्रमोटर ने आवंटी की 45 लाख रुपये की रकम ब्याज समेत वापसी का समझौता किया
1 min readलखनऊ/नोएडा, 25 जुलाई।
उ.प्र. रेरा के आदेश का अनुपालन करते हुए नोएडा में वेव सिटी सेंटर के प्रोमोटर ने आवंटी को ब्याज सहित 45 लाख से अधिक धनराशि वापस की है।
यूपी रेरा से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार यूपी रेरा के प्रयासों से प्रोमोटर ‘मेसर्स वेव मेगा सिटी सेंटर प्रा.लि.’ की गौतम बुद्ध नगर स्थित ‘वेव मेगा सिटी सेंटर फेज 1’ परियोजना के आवंटी “श्रीमति अरुणा अगरवाल व मनोज अगरवाल” के पक्ष में जारी धनराशि वापसी के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए प्रोमोटर द्वारा ‘ब्याज सहित सम्पूर्ण धनराशि, लगभग रुपये 45 लाख 60 हजार, वापस कराई। यूपी रेरा के समक्ष समझोता पत्र पर दोनों पक्षों ने हस्ताक्षर करके विवाद का समाधान कर लिया और उसकी एक प्रतिलिपि, प्रोमोटर द्वारा जारी किए हुए चेक सहित प्राधिकरण में जमा की धनराशि वापस प्राप्त होने से सन्तुष्ट आवंटी ने प्राधिकरण के प्रयासों की सराहना की।
गाज़ियाबाद निवासी, आवंटी अरुणा अगरवाल ने परियोजना में लगभग 1 करोड़ 9 लाख की लागत वाली एक इकाई हेतु लगभग रुपये 43 लाख अदा किए थे और मार्च 2019 में किए गए ‘एग्रीमेन्ट फॉर सेल के अनुसार इकाई का निर्माण दिसम्बर 2020 तक पूर्ण होना था। लेकिन तय समय तक निर्माण पूरा न होने तथा इकाई का कब्जा न मिलने से आवंटी ने 2022 में उ.प्र. रेरा में शिकायत (NCR144/09/100060/2022) दर्ज करके निवेशित धनराशि वापस दिलाने की मांग की थी।
सुनवाई में पारित आदेश आवंटी के पक्ष में आया था जिसके अनुसार प्रोमोटर को निवेशित धनराशि एमसीएलआर +1 प्रतिशत ब्याज सहित वापस करने का आदेश पारित हुआ था। प्रोमोटर ने यूपी रेरा के आदेश का अनुपालन करते हुए आवंटी को लगभग 45 लाख 60 हजार की धनराशि मई 2023 से फरवरी 2024 तक देने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया जिसे आवंटी ने स्वीकार कर लिया।
3,536 total views, 2 views today