डीडीआरडब्ल्यूए ने नोएडा विधायक पंकज सिंह के सामने रखी संस्था के कार्यालय की मांग
1 min readनोएडा, 29 जुलाई।
सेक्टर 35 के बारात घर में शनिवार को नोएडा विधायक पंकज सिंह और उनकी टीम द्वारा डीडी आरडब्लूए फेडरेशन के साथ शहर के मुद्दों पर विचार विमर्श हेतु मीटिंग की गई। सेक्टर की सभी आरडब्लूए से अनुरोध किया गया था कि वह अपनी समस्या लिखकर लाएं।
इस मौके पर शहर की विभिन्न आरडब्लूए द्वारा अपने-अपने सेक्टर की प्रमुख समस्याएं विधायक श्री पंकज सिंह के समक्ष पत्र के माध्यम से प्रस्तुत की और विधायक द्वारा आश्वासन दिया गया कि सभी समस्या को प्राधिकरण के सहयोग से तुरंत समाप्त करवाया जाएगा।
डीडी आरडब्ल्यूए फेडरेशन अध्यक्ष श्री एन पी सिंह द्वारा भी फेडरेशन के लिए ऑफिस की मांग रखी गई। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री मनोज गुप्ता जी, प्रकाश अस्पताल के मालिक श्री वी एस चौहान साहब, नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी श्री इंदु प्रकाश जी, एमएसएमई अध्यक्ष श्री सुरेंद्र नाहटा जी, श्री कृपाल सिंह जी, श्री संजीव कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष डीडी आरडब्लूए, श्री अनिल खन्ना उपाध्यक्ष डीडी आरडब्लूए, श्री विजय कुमार राणा कोषाध्यक्ष डीडी आरडब्लूए, श्री महिपाल सिंह, श्री सुभाष चौहान, श्री नरेंद्र चोपड़ा श्री राणा जी, श्री संजय मावी, श्री प्रमोद वर्मा, श्री एसपी चौहान, श्री ललित चौहान, श्री राजीव चौधरी, श्री सुखदेव शर्मा, श्री पीके सिंह, श्री कन्हैयालाल अवाना, श्री यशपाल अवाना, श्री एसके सिंघल, श्री लोकेश चौहान, श्री एसके वेद, श्री राजीव जैन, श्री आरके घई , श्री धर्मेंद्र चौहान, श्री रवि गुप्ता जी इत्यादि उपस्थित रहे।
9,176 total views, 5 views today