नोएडा : मानसिक रूप से कमजोर लड़की के साथ हैवानियत, एक गिरफ्तार
1 min readनोएडा, 31 जुलाई।
थाना सेक्टर 113 नोएडा पुलिस ने मानसिक रूप से कमजोर युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार 31 जुलाई 2023 को थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये मु0अ0स0 297/2023 धारा 376 भादवि के अंतर्गत 20 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त सोनू उपरोक्त को सुन्दर फार्म हाउस ग्राम सर्फाबाद से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार 30 जुलाई 2023 को वादिया द्वारा थाना सेक्टर 113 पर सूचना दी गयी कि मानसिक रूप से कमजोर मेरी 20 वर्षीय पुत्री के साथ अभियुक्त सोनू पुत्र महाराज प्रसाद द्वारा मेरे घर के पास राजकुमार की खाली पडी झुग्गी में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। सूचना के आधार पर थाना सेक्टर 113 पर मु0अ0स0 297/2023 धारा 376 भादवि बनाम सोनू पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त का विवरणः
सोनू पुत्र महाराज प्रसाद स्थायी पता- ग्राम पानापुर थाना पानापुर जिला छपरा बिहार हाल निवासी ग्राम सर्फाबाद थाना सेक्टर 113 नोएडा उम्र 24 वर्ष
3,463 total views, 2 views today