शहर में कैसे लगे नए सीसीटीवी कैमरे और पुराने रहे दुरुस्त, पुलिस-पब्लिक के बीच संवाद
1 min readनोएडा, 1 अगस्त।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर इंदिरा गांधी कला केन्द्र सेक्टर 6 में अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा श्री शक्ति अवस्थी ने ऑपरेशन दृष्टि के तहत महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की।
इसमे एसीपी प्रथम नोएडा श्री रजनीश वर्मा, एसीपी द्वितीय नोएडा श्री सुशील कुमार , एसीपी तृतीय नोएडा श्रीमती सौम्या सिंह, संबंधित थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों एवं उद्योपतियों, व्यापारियों एवं नोएडा जोन के सम्भ्रांत व्यक्तियों (लगभग 500 व्यक्तियों) के साथ ऑपरेशन दृष्टि के तहत पुलिस के सहयोग से प्राइवेट संस्थाओं द्वारा महत्वपूर्ण/सार्वजनिक स्थानों/स्कूल /कॉलेज/महत्वपूर्ण चौराहो/मैट्रों स्टेशनों/बाजारों में नये कैमरे लगवाने तथा पुराने कैमरों के उचित रखरखाव एवं कैमरों के महत्वपूर्ण कार्यो/उपयोग के विषय में विस्तृत चर्चा की गयी।
मीटिंग में आए संभ्रांत, व्यापारियों से संवाद करते हुए अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा द्वारा सुरक्षा व्यवस्था संबंधी अन्य बिंदुओं पर भी विचार विमर्श किया तथा सुझाव भी मांगे और जो भी उनकी समस्याएं हैं उनको जल्द ही निस्तारित करने का आश्वासन भी दिया।
5,935 total views, 2 views today