गौतमबुद्घ नगर : सेफ सिटी में चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी, पुलिस का “ऑपरेशन दृष्टि”
1 min readगौतमबुद्घ नगर, 3 अगस्त।
पुलिस कमिश्नर गौतम बुध नगर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर चप्पे-चप्पे और चौराहों को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जा रहा है और जहां पहले से लगे हैं उनको दुरुस्त किया जा रहा है, ताकि जनता सुरक्षित रहे और अपराधियों पर नियंत्रण किया जा सके। इसी को ध्यान में रखते हुए ऑपरेशन दृष्टि के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर “ऑपरेशन दृष्टि” के तहत गुरुवार को डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा अनिल कुमार यादव के पर्यवेक्षण व एडीसीपी सेन्ट्रल नोएडा राजीव दीक्षित के नेतृत्व में थाना बिसरख पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ हेतु अपने-अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थानों, मॉल्स, चौराहों व कंपनियों के बाहर नये सीसीटीवी कैमरों को लगवाया गया।
पूर्व से लगे हुए कैमरों को दुरूस्त कराकर पुनः संचालन कराया गया। इस दौरान पुलिस आस-पास के संभ्रांत व्यक्तियों से सभी संवाद करते हुए उनसे पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी।
7,043 total views, 5 views today