यूपी में बैंक खाते आधार कार्ड से लिंक होंगे तभी मिलेगी उज्ज्वला योजना की गैस सबसिडी, 35.45 लाख उपभोक्ता अभी तक अपडेट नही
1 min readगौतमबुद्ध नगर, 28 अगस्त।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत उज्जवला गैस कनेक्शन धारक सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए तत्काल अपने बैंक खातों से आधार लिंक/सीड करायें। यह अपील जिला आपूर्ति अधिकारी चमन शर्मा ने की है।
डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत आच्छादित लाभार्थी मुख्यतः समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से सम्बन्धित होते है, जिन्हें निर्धारित पात्रता शर्तो के क्रम में, आयल कंपनियों द्वारा एल.पी.जी. वितरकों के माध्यम से सिलेण्डर वितरित किए जाते है। उक्त लाभार्थियों को वितरित किए जाने वाले सिलेण्डरों पर केन्द्र सरकार द्वारा भारी सब्सिडी का वहन किया जाता है।
आयल कंपनी द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के अनुसार प्रदेश में, तीनों आयल कंपनियों द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत कुल 1.75 करोड़ गैस कनेक्शन निर्गत किए गए है। प्रचलित 1.75 करोड़ उज्ज्वला लाभार्थियों के सापेक्ष 1.39 करोड़ उज्ज्वला लाभार्थियों को सब्सिडी का भुगतान उनके आधार लिंक खातों में किया जा रहा है। अवशेष 35.45 लाख उपभोक्ताओं को अन्य माध्यम अर्थात बैंक कैश ट्रांसफर कम्प्लाइन्ट के माध्यम से सब्सिडी का अंतरण किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुद्धता एवं पारदर्शिता के दृष्टिकोण से यह आवश्यक है कि अवशेष 35.45 लाख बी0सी0टी0सी0 लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार लिंक करा लिया जाए, ताकि केन्द्र सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी सीधे उपभोक्ताओं के खाता में पारदर्शी तौर पर अंतरित हो सके तथा वास्तविक लाभार्थी को ही उक्त सब्सिडी का लाभ प्राप्त हो सके।
उक्त के क्रम में जनपद गौतमबुद्धनगर में भी यह कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। अतः उक्त के आलोक में जनपद गौतमबुद्धनगर के उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारकों/जन सामान्य को सूचित किया जाता है कि वह अपने खाते से सम्बन्धित बैंक शाखा में जाकर तत्काल बैंक खातों को आधार लिंक/सीड़ करा लें, ताकि वास्तविक लाभार्थी को ही उक्त सब्सिडी का लाभ प्राप्त हो सके।
4,795 total views, 2 views today