नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा : फर्जी आधार कार्ड बनाकर फर्जी लोन दिलाने वाले 3 गिरफ्तार

1 min read

नोएडा, 8 सितंबर।

थाना सेक्टर 63 पुलिस ने शुक्रवार को फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड बनाकर, फर्जी अकाउंट खोलकर लाखो रूपये का लोन दिलाने वाले 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

घटना का संक्षिप्त विवरण

पुलिस मीडिया सेल के अनुसार पकड़े गए अभियुक्तों द्वारा एक व्यक्ति के दो दो आधार कार्ड बनाये जाते है तथा उन फर्जी आधार कार्ड से नये नाम के पैन कार्ड भी बनाये जाते है किसी अन्य व्यक्ति की आँखो के रैटिना लेकर नाम मे या पिता के नाम मे बदलाव कर नया दूसरा आधार कार्ड बना देते है। अभियुक्तगण द्वारा तैयार हुये आधार कार्डाे को ग्राहको को पहुँचाते है, जिन लोगो को किसी भी प्रकार के लोन की आवश्यकता होती है और उनका किसी कारण से बैको में सिविल खराब होता है। अभियुक्तगण उनके नाम आदि में बदलाव कर फर्जी आधार कार्ड तैयार कर देते है, जिससे वे लोग पुनः बैंको से लोन आदि प्राप्त कर सकते है इस प्रकार का एक फर्जी आधार कार्ड तैयार करने के हम 5 से 10 हजार रूपये लेते थे।

कार्यवाही का विवरण

थाना सेक्टर 63, नोएडा पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड बनाकर तथा उसी आधार कार्ड व पैन कार्ड पर फर्जी एकाउन्ट खोलकर उन खातो में लाखो रूपये का लोन दिलाने वाले संजीत कुमार, जितेंन्द्र शर्मा, आकाश कुशवाहा को टाटा मोटर्स डी ब्लाक से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 6 लेपटॉप, 11 टेबलेट, 8 फिंगर प्रिन्ट स्कैनर/ थम्ब स्कैनर मशीन, 1 वैब कैम कैमरा, 2 आई स्कैनर मशीन, दो बायो मेट्रिक मशीन, आदि बरामद
अभियुक्तों का विवरणः

1-संजीत कुमार पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी ग्राम पकड़ी पोस्ट लालगंज थाना लालगंज जिला वैशाली बिहार हाल पता सीएस 2 अर्थकोन अपार्टमेन्ट सैक्टर 106 भंगेल थाना फेस 2 नोएडा
2-जितेन्द्र शर्मा पुत्र धर्मवीर शर्मा निवासी दरियापुर पोस्ट सालपुर थाना टप्पल जिला अलीगढ़ हाल पता डी 57 सैक्टर 15 थाना फेस 1 नोएडा
3-आकाश कुशवाहा पुत्र रमेश चन्द्र कुशवाहा निवासी ग्राम नगला गोकुल पोस्ट बरहन तहसील थाना एतमादपुर जिला आगरा

गिरफ्तार करने वाली टीम-

1-उ0नि0 राहुल कुमार व व व थाना सैक्टर 63 नोएडा गौतमबुद्ध नगर
2-है0कां0 1501 वरूण चौधरी थाना सैक्टर 63 नोएडा गौतमबुद्ध नगर
3-है0कां0 1246 सुबोध कुमार थाना सैक्टर 63 नोएडा गौतमबुद्ध नगर
4-कां0 2210 अंशुल कुमार थाना सैक्टर 63 नोएडा गौतमबुद्ध नगर
5-कां0 2091 अंकित पवांर थाना सैक्टर 63 नोएडा गौतमबुद्धनगर

 3,611 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.