गौतमबुद्धनगर जिले में शराब के अवैध कारोबार पर पुलिस-प्रशासन ने कसा शिकंजा, हर गांव पर होगी नजर
1 min readगौतम बुद्ध नगर 30 अगस्त।
आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस एवं जिला प्रशासन के नेतृत्व में जनपद गौतमबुद्ध नगर में अवैध शराब की बिक्री/निर्माण/परिवहन को रोकने के उददेश्य से जनपद का आबकारी विभाग जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहाुदर सिंह के नेतृत्व में निरंतर स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित कर रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुये बताया कि इसी क्रम में आज अवैध शराब की बिक्री/निर्माण/परिवहन को रोकने और इस संबंध में एक प्रभावी सूचना तंत्र विकसित करने के उद्देश्य से दो थाना क्षेत्रों में बैठक का आयोजन किया गया। थाना बादल पुर में जिला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्ध नगर,, सहायक पुलिस आयुक्त 2 सेट्रल नोएडा ,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 7 एवम थाना प्रभारी बादलपुर की उपस्थिति में ग्राम प्रधानों और ग्राम चैकीदारो साथ बैठक की गई। इसी प्रकार थाना जेवर में ,उपजिलाधिकारी जेवर, सहायक पुलिस आयुक्त जेवर,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 6 एवम ,थाना प्रभारी जेवर और ग्राम प्रधान और ग्राम चौकीदारों की उपस्थिति मे बैठक का आयोजन हुआ। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान अवैध शराब की बिक्री ,निर्माण, और परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए गहन विचार विर्मश किया गया और इस संबंध में एक प्रभावी सूचनातंत्र विकसित करने के लिए मोबाइल नंबरों का आदान प्रदान किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधानों से गांवों में अवैध शराब का सेवन ना करने के लिए लोगों को जागरूक करने की अपील भी की गई। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान संचालित जारी है। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
2,181 total views, 2 views today