नोएडा खबर

खबर सच के साथ

ग्रेटर नोएडा : भारतीय किसान यूनियन का जीरो पॉइंट पर धरना जारी, प्रशासन के साथ हुई बैठक

1 min read

ग्रेटर नोएडा, 14 अक्टूबर।

ग्रेटर नोएडा में चल रहे भारतीय किसान यूनियन के छठे दिन के धरने की अध्यक्षता महेश नागर इमलिया एवं संचालन पवन नागर ढाक वाला ने की। ज़ीरो पॉइन्ट धरना स्थल से भारतीय किसान यूनियन के 31 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जिला सभागार में जिला प्रशासन के अधिकारियों से किसान मुद्दों को लेकर मैराथन बैठक की।

वार्ता में अधिकारियों के सामने यमुना एवं हिंडन नदी की बाढ़ से प्रभावित किसानों को फसलों का मुआवजा तथा जेवर एयरपोर्ट के विस्थापन से प्रभावित किसानों को प्रतिकर देने में हो रहीं अनियमितताएं आदि मांगे प्रमुख रूप से उठाई गईं। बाढ़ प्रभावित मुद्दे पर एसडीएम सदर का रिपोर्ट कार्ड बिल्कुल भी संतोष जनक नहीं रहा। इसके बारे में एसडीएम सदर ने अतिशीघ्र दोबारा सर्वे कराके किसानों को फसल का मुआवजा देने की बात कही। जेवर एयरपोर्ट के विस्थापित किसानों को प्रतिकर देने में हो रहीं अनियमितताओं पर एडीएमएलए श्री बलराम सिंह ने कहा कि कल से ही उपरोक्त अनियमितताओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज यूपीपीसीएल तथा एनपीपीसीएल विभाग से भी जिला सभागार में ही वार्ता होनी थी। लेकिन उपरोक्त विभागों के सक्षम एवं समर्थ अधिकारियों के वार्ता में नहीं पहुंचने के कारण भारतीय किसान यूनियन ने उपरोक्त दोनों विभागों से वार्ता करने से इनकार कर दिया। वार्ता में प्रशासन की ओर से श्री बलराम सिंह एडीएमएलए, श्री अभय कुमार सिंह एसडीएम जेवर, श्री अंकित कुमार एसडीएम सदर, श्री आलोक गुप्ता एसडीएम दादरी, श्री शैलेंद्र सिंह ओएसडी यमुना प्राधिकरण, श्री हिमांशु जी ओएसडी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण तथा श्री रामकृष्ण जी एसीपी पुलिस प्रशासन आदि अधिकारी उपस्थित रहे।  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता दोपहर 2:00 बजे से होगी।

भारतीय किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना लगातार जारी है आज धरना स्थल पर महिला सम्मेलन के रूप में कमलेश नागर राजवती विमला निर्मला खटाना मधु नागर सोनिका बबीता कसाना कोमल अंजलि पूनम माया मारुति खटाना कार्तिक खटाना विमला नगर शशि नगर उषा नागर वीरवती अनीता नागर बला नागर सुनीता नागर जगरेश नागर मुंद्रेश नगर पूजा लज्जा देवी ममता पंजाबन कुसुम ललित हरदेवी गीता विजेंद्र सुंदर खटाना सुनील प्रधान सचिन यादव खोड़ा संजू चौधरी मोरना सचिन नागर संजीव बैसोया मोरना अमित भाटी सलारपुर राहुल भाटी सलारपुर कुलदीप कसाना हाजीपुर अरुण बैसोया अगाहपुर नीरज बैंसला नया बांस अमन कसाना हाजीपुर मोहित कसाना हाजीपुर
प्रदीप नागर बरोला अमित यादव नोएडा लाला यादव अपनी पूरी टीम के साथ राम यादव नोएडा आदि सैकड़ो महिला व किसान मौजूद रहे।

 5,975 total views,  4 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.