नोएडा खबर

खबर सच के साथ

गौतमबुद्ध नगर : फ्लिपकार्ट के लिफाफे में रखकर आईटी कंपनी और कॉलेज में बेचते थे नशे की पुड़िया, महिला समेत चार गिरफ्तार, शिलांग से लाते थे गांजा व चरस

1 min read

गौतमबुद्ध नगर, 21 नवम्बर।

थाना बीटा-2 पुलिस व स्वाट टीम ने फ्लिपकार्ट के लिफाफे में गांजा व चरस रखकर तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए महिला अभियुक्ता सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 20 किलो 390 ग्राम अवैध गांजा, 400 ग्राम अवैध चरस, घटना में प्रयुक्त एक वर्ना कार, एक मोटरसाइकिल, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 148 फ्लिपकार्ट कम्पनी के लिफाफे, 38 पैकिंग पॉलीथिन, 03 पालीथिन के पैकेट व 04 मोबाइल फोन बरामद की गई है। बरामद गांजा व चरस की कीमत लगभग 25 लाख बताई जा रही है।

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार को थाना बीटा-2 पुलिस टीम व स्वाट टीम द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त 1.चिन्टू ठाकुर पुत्र गंगा सिंह 2.बिन्टू उर्फ कालू पुत्र गंगा सिंह 3.जय प्रकाश पुत्र रमाशंकर व 4.अभियुक्ता वर्षा पुत्री नरेश को नवादा गोलचक्कर थाना क्षेत्र बीटा-2 से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 20 किलो 390 ग्राम अवैध गांजा, 400 ग्राम अवैध चरस, घटना में प्रयुक्त एक कार वर्ना रजिस्ट्रेशन नम्बर DL8CAE6158, एक मोटरसाइकिल UP16DH3106, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 148 फ्लिपकार्ट कम्पनी के लिफाफे, 38 पैकिंग पॉलीथिन, 03 पालीथिन के पैकेट, घटना में प्रयुक्त 04 मोबाइल फोन व एक ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ है।

अपराध करने का तरीका:

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि सभी अभियुक्त शातिर किस्म के गाँजा व चरस तस्कर है, जिनका एक गिरोह है। गिरोह के नेटवर्क में रिंकू उर्फ सेठ भारी मात्रा में शिलाँग से गांजा व चरस लेकर आता है जिसे चिन्टू व बिन्टू के माध्यम से डिस्ट्रीब्यूट कराने का काम किया जाता है। चिन्टू व बिन्टू दोनों आपस में भाई हैं ये वर्षा एवं जयप्रकाश के माध्यम से चरस व गाँजे को ग्राहकों तक पहुँचाते हैं। वाट्सएप्प कॉल के माध्यम से अपना नाम व पहचान छिपाते हुए चिन्टू व बिन्टू ग्राहक से सम्पर्क करते हैं और वर्षा व जयप्रकाश को लोकेशन दिया जाता है और लोकेशन पर माल सप्लाई किया जाता है। एक दिन में वर्षा और जयप्रकाश 40 से 50 पुडियों की सप्लाई कर देते हैं पुड़िया का वजन 10 ग्राम , 20 ग्राम व 50 ग्राम होता है।

पुलिस से पकड़े जाने के डर से गुमराह करने की नियत से ये लोग फ्लिपकार्ट के लिफाफे खरीदकर फ्लिप कार्ट के लिफ़ाफ़ों में गाँजा व चरस को रखकर दिल्ली एनसीआर व नोएडा, ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सेक्टरों, कम्पनियों व यूनिवर्सिटी आदि में फोन द्वारा सम्पर्क कर वर्ना कार व मोटरसाइकिल की सहायता से आर्डर (गांजा/चरस) को गंतव्य स्थान पर पहुँचाते हैं जिसका पेमेंट आनलाइन बिन्टू के खाते आता है। अभियुक्तों से बरामद गांजे की सप्लाई चैन के सम्बन्ध गहनता से जानकारी की जा रही है। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

अभियुक्तों का विवरण:

1. चिन्टू ठाकुर पुत्र गंगासिंह निवासी सदरपुर कॉलोनी, थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर मूल पता बहढनपुर थाना डिबाई, जिला बुलन्दशहर।
2.बिन्टू उर्फ कालू पुत्र गंगा सिंह निवासी आम्रपाली सैफायर, थाना सेक्टर-39 नोएडा, गौतमबुद्धनगर। मूल पता बहढनपुर, थाना डिबाई, जिला बुलन्दशहर।
3.जय प्रकाश पुत्र रमाशंकर निवासी सेक्टर-45 थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर मूल पता गाँव जगदरा, थाना सिकन्दरपुर, जिला बलिया।
4.अभियुक्ता वर्षा पुत्री नरेश निवासी जिला बुलन्दशहर हाल पता ओमीक्रोन-3, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर।

बरामदगी का विवरण:

1. 20 किलो 390 ग्राम अवैध गांजा
2. 400 ग्राम अवैध चरस
3. एक कार वर्ना रजिस्ट्रेशन नम्बर DL8CAE6158 (घटना में प्रयुक्त)
4. एक मोटर साइकिल UP16DH3106 (घटना में प्रयुक्त)
5. 04 मोबाइल फोन (घटना में प्रयुक्त)
6. 148 फ्लिप कार्ट कम्पनी के लिफाफे
7. 38 पैकिंग पालीथिन
8. 03 पालीथिन के पैकेट
9. इलैक्ट्रोनिक तराजू
10. एक ड्राइविंग लाइसेंस

*बरामद गांजा व चरस की अनुमानित कीमत 25 से 30 लाख रुपए के बीच है।*

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास:

1. मु0अ0सं0 594/2023 धारा 8/20 NDPS एक्ट थाना बीटा-2, ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्धनगर बनाम उपरोक्त सभी
2. मु0अ0सं0 214/2023 धारा 8/20 NDPS ACT थाना नरसैना, जिला बुलन्दशहर, बनाम बिन्टू उर्फ कालू
3. मु0अ0सं0 564/2019 धारा 354/506 भादवि थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर बनाम चिन्टू
4. मु0अ0सं0 936/2021 धारा 10 गुण्डा अधिनियम थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर बनाम चिन्टू
5. मु0अ0सं0 84/2022 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना सेक्टर-142 गौतमबुद्धनगर बनाम चिन्टू
6. मु0अ0सं0 177/2023 धारा 8/20 NDPS ACT थाना सेक्टर-113 गौतमबुद्धनगर बनाम वर्षा

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:

1. रामकृष्ण तिवारी सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम ग्रेटर नोएडा कमिश्नरेट, गौतमबुद्धनगर
2. व0उ0नि0 चन्द्रप्रकाश शर्मा थाना बीटा 2 ग्रे0नो0, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर
3. उ0नि0 सन्नी कुमार थाना बीटा 2 ग्रे0नो0, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर
4. म0उ0नि0 श्वेता थाना बीटा 2 ग्रे0नो0, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर
5. उ0नि0 विकास कुमार थाना बीटा 2 ग्रे0नो0, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर
6. उ0नि0 जितेन्द्र बालियान स्वाट टीम, गौतमबुद्धनगर
7. है0का0 1149 सुनील कुमार स्वाट टीम, गौतमबुद्धनगर
8. है0का0 1302 अमित शर्मा स्वाट टीम, गौतमबुद्धनगर
9. है0का0 324 प्रवीण मलिक स्वाट टीम, गौतमबुद्धनगर
10. है0का0 649 अमित कुमार स्वाट टीम, गौतमबुद्धनगर
11. का0 3786 वीरेन्द्र कुमार थाना बीटा-2 ग्रे0नो0, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर
12. का0 429 पुनीत कुमार थाना बीटा-2 ग्रे0नो0, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर
13. का0 2321 अमित कुमार स्वाट टीम, गौतमबुद्धनगर
14. का0 2830 नरेन्द्र थाना बीटा-2 ग्रे0नो0, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर
15. का0 3746 आशीष थाना बीटा-2 ग्रे0नो0, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर

 11,751 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.