अशोक यादव हत्याकांड : परिजनों ने थाना बिसरख पहुंच कर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग दोहराई
1 min read
ग्रेटर नोएडा/नोएडा, 3 दिसम्बर।
होशियार पुर निवासी स्वर्गीय श्री अशोक यादव की 27-11-2023 को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इसी सिलसिले में रविवार 3 दिसम्बर को श्री अशोक यादव के परिवार के साथ यादव समाज और ग्राम होशियारपुर के 200 से अधिक व्यक्तियों ने थाना बिसरख पहुंचकर रोष व्यक्त किया और ज्ञापन दिया।
इस ज्ञापन में परिवार द्वारा मांग की गई कि मुख्य आरोपी के अलावा अन्य आरोपियों को भी पकड़ कर जेल भेजा जाए क्योंकि इनको बाहर रहने से परिवार व अन्य व्यक्ति डर के साए में जीवन यापन कर रहे हैं।
थाना प्रभारी श्री अरविंद कुमार द्वारा दो दिनों की मोहलत मांगी गई और वादा किया आगामी 2 दिनों के भीतर सभी अभियुक्त को पकड़कर जेल भेजा जाएगा और कमिश्नर लक्ष्मी सिंह व अन्य उच्च अधिकारियों के समक्ष केस का खुलासा भी किया जाएगा।
इस मौके पर परिवार की ओर से अशोक यादव के बड़े भाई श्री रोहतास यादव, भूपेंद्र यादव, दिनेश यादव, दलवीर नेताजी, श्री ओम प्रकाश यादव वीरपाल यादव इंद्र ठेकेदार नबबू दरोगा, राजेंद्र यादव, हेम सिंह, उदयवीर, नरेंद्र यादव, सतीश यादव, हरवीर यादव, सतपाल नेताजी, छैला यादव, चरण सिंह यादव जगराम यादव, वीर सिंह यादव,संजीव कुमार (RWA 51) रामनिवास यादव, व अन्य समस्त यादव परिवार के लोग उपस्थित रहे।
13,662 total views, 2 views today