भारतीय जनता युवा मोर्चा ने नोएडा में किया नवभारत मेले का आयोजन, लगी प्रदर्शनी
1 min readनोएडा, 23 सितम्बर।
भारतीय जनता युवा मोर्चा नोएडा महानगर ने युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव के नेतृत्व में नोएडा हाट सेक्टर 33 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सेवा और समर्पण अभियान के निमित्त नवभारत मेले का सफल आयोजन किया॥ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री अमल खटिक ने युवाओं को प्रधानमंत्री मोदी से प्रेरणा लेते हुए सशक्त राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ कार्य करने का आह्वान किया,उन्होंने कहा कि आज भारत मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर है और आने वाले विधानसभा चुनाव में मोदी जी एवं योगी जी को सशक्त बनाने के लिए जनता से पुनः आशीर्वाद देने का आग्रह किया॥ कार्यक्रम में युवा मोर्चा क्षेत्रीय मंत्री काजल त्यागी जी ने देश भक्ति के गानों में प्रस्तुति करने वाले युवाओं एवं बाल कलाकारों से देश प्रेम की अलख को सदैव प्रज्ज्वलित रखने का आग्रह किया॥ सभी अतिथियों एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को अपने सम्बोधन में भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने सभी को मोदी जी के जीवन से सीखते हुये सत्य के मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र सेवा करते रहने को कहा॥ कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री उमेश त्यागी, डिम्पल आनंद, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एवं युवा मोर्चा प्रभारी मनीष शर्मा, श्रीमती गिरिजा सिंह,जुगराज चौहान, सुशील शर्मा, रवि यादव,चमन अवाना,रवि अवाना, महिला मोर्चा अध्यक्ष शारदा चतुर्वेदी, पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष हरीश शर्मा, ओ बी सी मोर्चा अध्यक्ष उमेश पहलवान कुलदीप तंवर, गोपाल गौड़,कल्लू सिंह, दर्शन चौहान,विजेंद्र नागर, मोनिका श्रीवास्तव, रिषभ शर्मा, रोहित शर्मा,एहशान खान, गिरीश कोटला, नरेश शर्मा, निखिल यादव, भुपेश चौधरी,शिवांश श्रीवास्तव, युवा मोर्चा जिला महामंत्री अनुज प्रधान , जिला उपाध्यक्ष विपुल शर्मा,धर्मेंद्र चौहान, नरेंद्र जोगी, नवीन मिश्रा, रिंकू तंवर,जिला मंत्री सत्यम सिंह, रितेश वर्मा, तुषार गोयल, प्रवीण चौहान, नीरज चौहान, जिला कोषाध्यक्ष संजय चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी अर्पित मिश्रा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी आदेश त्यागी, जिला कार्यालय प्रभारी विनय धोबी, कार्यकारिणी सदस्य संदीप अवाना, श्रीमती साधना शर्मा, योगेंद्र रावत, राजेश शाह, श्रवण गौतम, विक्रांत राणा, अतुल सामानिया, मंडल अध्यक्ष विपिन प्रधान विपिन भाटी ,राहुल शर्मा, आकाश शर्मा, सूर्या शर्मा,अंकुश चौधरी,कपिल धारीवाल,मोनू जोगी, राम श्रीवास्तव, कमल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
8,368 total views, 2 views today