नोएडा खबर

खबर सच के साथ

गौतमबुद्धनगर: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में अरबों रुपये का नशे का कारोबार हुआ ध्वस्त, छह माह का आंकड़ा देखिये

1 min read

गौतमबुद्धनगर, 6 मई।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में पुलिस अधिकारियों द्वारा अपराध/अपराधियों/नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालो के विरूद्ध लगातार कडी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में नारकोटिक्स/आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत दिनांक 01.10.2023 से दिनांक 30.04.2024 तक नशीले पदार्थाे की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करते हुये भारी मात्रा में बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है।

पुलिस मीडिया सेल के अनुसार नारकोटिक्स अधिनियम के अन्तर्गत 389 अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुये 1593 किलोग्राम गांजा जिसकी अनुमानित कीमत करीब 03 करोड 98 लाख 22 हजार 250 रूपये , 14.67 किलोग्राम स्मैक अनुमानित कीमत करीब 58 लाख 68 हजार रूपये, 26.670 किलोग्राम एमडीएमए अनुमानित कीमत करीब 150 करोड रूपये व अन्य मादक पदार्थ 0.5 किलोग्राम बरामद किये गये है। जिनकी कुल अनुमानित कीमत करीब 01 अरब 55 करोड रूपये है एवं ड्रग्स बनाने के उपकरण व रॉ मैटेरियल/कैमिकल जिससे लगभग 50 करोड रूपये की सिंथेटिक ड्रग तैयार की जा सकती है कुल 200 करोड का एमडीएमए/मैथ ड्रग्स व 02 कार बरामद की गयी है।

थाना सेक्टर-20 पुलिस व सीआरटी/स्वाट-2 की संयुक्त टीम द्वारा जूम ऐप के माध्यम से लग्जरी कार रेन्ट पर लेकर गांजा तस्करी करने वाले 02 तस्कर गिरफ्तार करते हुये कब्जे से 01 क्विन्टल 02 किलोग्राम गांजा अवैध(अन्तरराष्ट्रीय अनुमानित कीमत लगभग 22-25 लाख रूपये) व घटना में प्रयुक्त 02 लग्जरी कार बरामद की गयी ।

थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के 02 सक्रिय तस्कर गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से 03 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा, 960 आईजीईटी स्टार डिस्पोजेबल पॉड डिवाईस डीजाइन्ड इन यूएसए-मेड इन चाईना (ई-सिगरेट) (जिसकी अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय बाजार कीमत लगभग 45-50 लाख रूपये) व 01 स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गयी ।

थाना बीटा-2 पुलिस व स्वाट टीम द्वारा, फ्लिपकार्ट के लिफाफे में गांजा व चरस रखकर तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए महिला अभियुक्ता सहित 04 अभियुक्त गिरफ्ता कर कब्जे से 20 किलो 390 ग्राम अवैध गांजा, 400 ग्राम अवैध चरस, घटना में प्रयुक्त एक वर्ना कार, एक मोटरसाइकिल, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 148 फ्लिपकार्ट कम्पनी के लिफाफे, 38 पैकिंग पॉलीथिन, 03 पालीथिन के पैकेट व 04 मोबाइल फोन बरामद किये गये।

नारकोटिक्स सैल गौतमबुद्धनगर व थाना बादलपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये दिनांक 23.11.2023 को दुजाना पुलिया के पास थाना बादलपुर क्षेत्र से गाँजे की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। कब्जे से कुल 02 क्विंटल 48 किलोग्राम गाँजा बरामद किया गया।

इसी तरह आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 972 अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुये 22858 लीटर अंग्रेजी शराब जिसकी अनुमानित कीमत करीब 91 लाख 43 हजार 20 रूपये तथा 5124 लीटर देशी शराब अनुमानित कीमत करीब 54 लाख 85 हजार 812 रूपये की अवैध शराब बरामद की गयी है। जिनकी कुल अनुमानित कीमत 01 करोड 46 लाख 28 हजार 832 रूपये है। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अन्य प्रदेशों व अन्य जिलों से लगने वाले बार्डरों पर बैरियर लगाकर चौकिंग के दौरान तस्करों द्वारा अवैध शराब की बरामदगी सुनिश्चित की गयी है एवं कमिश्नरेट के अन्तर्गत अवैध शराब की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरूद्ध आबकारी विभाग से समन्वय बनाकर गिरफ्तारी करते हुये अवैध शराब की बरामदगी की जाती है।

इसी के क्रम में थाना कासना पुलिस व आबकारी टीम के संयुक्त प्रयास से दिनांक 08.03.2024 को अवैध शराब की 653 पेटी जिसमें कुल बोतल 3768, कुल पोव्वे 11472, बीयर की कैन 2400 मय गाडी केन्टर रजि0न0-यूपी 13 सीटी 4925 के साथ, जिनको सिरसा गोल चक्कर से बरामद किया।

दिनांक 14.01.2024 को थाना सेक्टर-142 पुलिस द्वारा सै0-144 के पास सर्विस रोड से फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से एक ट्रक सं0 यूपी 17 एटी 2220 (असली नम्बर एमपी 09 एचजी 5620) जिसमें चंडीगढ मार्का 334 पेटी अंग्रेजी शराब (1488 बोतल, 480 अध्धा व 9120 पव्वा) विभिन्न ब्राडों (कीमत लगभग 35 लाख रूपये) की बरामद की गयी है। अभियुक्त द्वारा ट्रक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चंडीगढ से अवैध शराब मध्य प्रदेश लेकर जायी जा रही थी।

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराध/अपराधियों/नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालो के विरूद्ध लगातार इस प्रकार से कडी कार्यवाही जारी रहेगी।

 11,492 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.