यूपी में योगी ने गन्ने के दाम 25 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाए, किसान सम्मेलन में की घोषणा
1 min readलखनऊ 26 सितंबर।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गन्ने की कीमत में ₹25 प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश में गन्ने की कीमत ₹350 प्रति कुंतल होगी अभी तक यह दर ₹325 थी अब सामान्य प्रजाति के गन्ने का 315 की बजाय 340 और अगेती को ₹350 प्रति क्विंटल में चीनी मिलों को बेचा जाएगा । पिछले 4 साल में यह दूसरी बार योगी सरकार ने गन्ने के रेट बढाए हैं। इस पर किसानों संगठनों का दबाव था और हरियाणा व पंजाब ने हाल ही में गन्ने के रेट मे बढ़ोतरी की थी पंजाब में 310 की वजह ₹360 और हरियाणा में 350 की जगह ₹362 गन्ने की कीमत तय की गई है। अब उत्तर प्रदेश के साथ स्पर्धा में सबसे ज्यादा गन्ने का भाव हरियाणा में होगा।
अभी किसान संगठन और राजनीतिक दल की नजर
उत्तर प्रदेश में चुनाव की वजह से राजनीतिक दल और किसान संगठन सरकार पर गन्ने के दाम बढ़ाने की रणनीति पर काम करेंगे। हो सकता है आने वाले दिनों में योगी सरकार मौजूदा गन्ने के दाम में और वृद्धि कर दे।
सीएम ने विपक्ष को ललकारा
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ में किसान सम्मेलन के बीच चीनी मिल गन्ने के दामों में रेट बढ़ाने की घोषणा की । योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बसपा सरकार में 21 चीनी मिलें बंद हुई थी पिछले साढे 4 सालों के अंदर हमारी सरकार ने किसानों से अन्य की रिकॉर्ड खरीद की है उन्होंने सपा और बसपा सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि 2004 से लेकर 2014 तक का शासन देश और प्रदेश के लिए अंधकार युग था अराजकता गुंडागर्दी का बोलबाला था और प्रदेश का किसान आत्महत्या और गरीब भूख से मर रहा था हमारी सरकार ने 4375574 किसानों को 36504 करोड रुपए का गेहूं भुगतान उनके खाते में किया है उन्होंने कहा कि बसपा की सरकार में ओने पौने दाम पर ढाई सौ करोड़ की चीनी मिलें 25 30 करोड़ रुपए में बिक दी सपा सरकार में 11 चीनी मिल बंद हुई।
यूपी की गन्ना उत्पादन में है अहम भागीदारी
उल्लेखनीय है कि देश का सर्वाधिक गन्ना उत्पादन उत्तर प्रदेश में होता है देश के गन्ने की कुल रखने का 51 फ़ीसदी और उत्पादन का 50 जगजीत चीनी उत्पादन का 38 फ़ीसदी उत्तर प्रदेश में होता है भारत में कुल 520 चीनी मिले हैं जिनमें से 119 उत्तर प्रदेश में है और देश के करीब 48 लाख गन्ना किसानों में से 40 लाख से अधिक किसान चीनी मिलों को अपने गन्ने की आपूर्ति करते हैं।
5,052 total views, 2 views today