गांधी जी और शास्त्री जी के रास्ते पर चलकर ही देश की तरक्की-रामकुमार तंवर
1 min readनोएडा, 2 अक्टूबर।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दोरान रामकुमार तंवर ने गरीब व ज़रूरतमंदो को कपड़े व खाने का सामान बाटकर कार्यक्रम को सफल बनाया।इस अवसर पर रामकुमार तंवर ने कहा की हम लोग गांधी जी व शास्त्री जी के बताए रास्ते पर चल कर ही देश को मज़बूत स्तिथि में पहुँचा सकते है।सर्व धर्म समाज के उथान से ही देश व समाज का भला हो सकता है।शास्त्री जी के दुआरा दिए गए नारे को फिर से अमल करने की ज़रूरत है शास्त्री जी दुआरा दिए गए “जय जवान जय किसान” के नारे को अमल में लाने की बहुत ज़रूरत है क्यूँकि आज देश का किसान पिछले कई महीनो से धरने पर बेठा हुआ है मोजूद किसान विरोधी सरकार किसानो से बात करने को भी तयार नही है ओर देश में वो ही हाल देश के वीर जवानो का है वो भी मोजूदा सरकार की नितियो से बहुत ख़फ़ा है ऐसे में मोजूदा हटधर्मी सरकार को आपने रवैये में बदलाव की ज़रूरत है इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग रामकुमार तंवर,अभिषेक अग्रवाल,ऊधम नागर,अवनीश तंवर,उमेश तंवर,नंदराम,करण वर्मा,आदेश मौर्य,नकुल कुमार,मोहित श्रीवास्तव,आदित्य यादव,तुषार सिंह,संजीव कुमार,धर्मेंदर गुर्जर,आदि कांग्रेसी जन मोजूद थे।
6,516 total views, 2 views today