भाईपुर के विकास की कहानी का पत्रक किया तैयार, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह की मौजूदगी में महिलाओं ने जारी किया पत्रक
1 min read-भाईपुर के विकास की कहानी नामक पत्रक का किया ग्राम की महिलाओं ने विमोचन
जेवर , 25 अक्टूबर।
पिछले 04 वर्षों में लगभग 22 करोड 93 लाख की लागत से ग्राम भाईपुर ब्रह्मनान की आंतरिक गलियां तथा हरियाणा को जोड़ने वाले दो इंटर स्टेट कनेक्टिविटी मार्गों के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा के साथ-साथ ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की दिशा में अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं। ग्राम के पूर्व प्रधान पंडित किशनचंद शर्मा, जोकि 04 बार गांव के प्रधान रहे हैं, ने बताया कि आजादी के बाद आज हमें एहसास हुआ है की विकास की क्या परिभाषा होती है। हमारे गांव की अनेकों गलियां पूर्व में ही स्थानीय प्रतिनिधि द्वारा बनवा दी गई थी तथा अवशेष गलियों के निर्माण हेतु आज दिनाँक 25 अक्टूबर 2021 को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह जी ने चार करोड़ 72 लाख रुपए की लागत के कार्यों की सौगात ग्राम को दी है, जिससे गांव में जल निकासी के लिए 01 किलोमीटर नाले का निर्माण होगा, जो गांव के जलभराव की समस्या को दूर करेगा तथा शेष कार्य होने के पश्चात यह गांव यमुना एक्सप्रेस-वे से जुड़ने के साथ-साथ आंतरिक विकास के रूप में संतृप्त हो जाएगा।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रत्येक गांव के विकास की कहानी को दर्शाने वाले पत्रक बनवाए गए हैं, जिसमें उस गांव के पूर्व की स्थिति व क्षेत्र में होने वाले प्रमुख कार्य और गांव में बनने वाली सभी गलियों को अंकित किया गया है, जिससे प्रत्येक ग्रामवासी यह आकलन कर सके कि उत्तर प्रदेश सरकार के समय में ग्रामों का अभूतपूर्व विकास हुआ है।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे बताया कि विगत 04 सालों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में जिस तरीके से विकास की लहर प्रदेश के हर कोने में पहुंची है, उसी तरीके से जेवर विधानसभा में अभूतपूर्व विकास हुए हैं, बनने वाला ट्रामा सेंटर हो या जेवर एयरपोर्ट हो, फिल्म सिटी हो डिग्री या कॉलेजों का निर्माण हो अथवा औद्योगिक क्षेत्र का विकास हो, सर्वांगीण विकास की दिशा में 04 साल का कार्यकाल जेवर विधानसभा का स्वर्णिम कार्यकाल है, जो आने वाले समय में नौजवानों के रोजगार ,किसान और श्रमिकों की उन्नति का कारण बनेगा।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्राम भाईपुर, धनपुरा, तकीपुर व जहानाबाद का ग्रामीणों के साथ भ्रमण भी किया।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्राम तकीपुर में 03 लाख 66 हज़ार रुपये व ग्राम धनपुरा में भी 72.78 लाख रुपए की धनराशि के विकास कार्यों का शुभारंभ किया।
इस मौके पर पंडित हंसराज कौशिक, पंडित श्रीओम शर्मा, विष्णुदत्त शर्मा, हरकिशन शर्मा, वीरेन्द्र शर्मा, महेश शर्मा, जसवंत शर्मा, धर्मवीर शर्मा,कुलदीप शर्मा, विक्रम शर्मा, संदीप शर्मा, फत्तू प्रधान जी, आश मोहम्मद नेता जी, जाकिर प्रधान जी व जमील ख़ाँ आदि सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।
5,455 total views, 2 views today