बीजेपी दादरी देहात मण्डल की बैठक में बूथ प्रबंधन मजबूत करने पर मंथन
1 min readदादरी, 9 नवम्बर।
बीजेपी के दादरी देहात मंडल की मंगलवार को बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संजय भाटी ने की संचालन मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने किया। बैठक ब्लाक प्रमुख बिजेंद्र भाटी के चिटहेरा आवास पर की गई है। बैठक में जिलाध्यक्ष विजय भाटी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ और उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता आगामी 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएँ।
सभी कार्यकर्ता मतदाता सूची में जनवरी 2022 में 18 साल की उम्र पूरी करने वाले सभी युवाओं की वोट बनवाने के कार्य में प्रमुखता के साथ जुट जाएँ। ब्लाक प्रमुख बिजेंद्र भाटी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जिले में भाजपा पुनः 2022 में जीतेेगी, यह सब कार्यकर्ताओं के मेहनत से होगी। पूर्व जिलाध्यक्ष मंडल दादरी देहात प्रभारी रकम सिंह भाटी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि नई वोटर लिस्ट के अनुसार सभी बूथ अध्यक्ष सेक्टर संयोजक सेक्टर प्रमुख अपने अपने बूथों का अध्ययन करके पुणे पन्ना प्रमुख एवं बूथ प्रभारी क्रमांक का संशोधन करके कार्य को पूर्ण करे और बी एल ए प्रत्येक बूथ पर बना करके सूची को जिला स्तर पर भेजने का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करें साथ ही मतदाता बनवाने का और गलत मतदाता को हटवाने का फार्म भरने के कार्य में जुट जाएं यह कार्य चुनाव की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है हम लोगों ने सही बूथ प्रबंधन किया तो चुनाव जीता महामंत्र को पूर्ण कर लेंगे ।
मंडल बैठक में मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य पवन त्यागी जयवीर नगर सुमित भाटी सुंदर बसोया राजकुमार शर्मा कौशिक जी भिकारी सिंह युवा मोर्चा वह पिछड़ा मोर्चा के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
7,806 total views, 4 views today
Your platform NOIDA KHABAR . COM is very useful for noida resident.