गौतमबुद्धनगर पुलिस ने फरीदाबाद से आई महिला का खोया हुआ पर्स ऑटो ढूंढकर लौटाया, 35 हजार रुपये सुरक्षित मिले
1 min readग्रेटर नोएडा, 27 नवम्बर।
थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला चन्दना रानी पत्नी श्री धर्मवीर निवासी एस्कोर्ट मुजेसर, थाना सेक्टर-7, जिला फरीदाबाद, हरियाणा द्वारा अंसल प्लाजा चौकी पर सूचना दी गई की वह अपनी माताजी के साथ अपनी बहन की फीस जमा करने मैट्रो कॉलेज, नॉलेज पार्क-3 पर आयी थी। वापस लौटते समय उनका पर्स ऑटो में छूट गया है जिसमें 35,000 रूपये रखे हुए थे। उक्त सूचना पाकर अंसल प्लाजा चौकी प्रभारी शरद यादव, थार मोबाइल पर नियुक्त है0का0 अनिल कुमार व का0 सन्दीप सिंह द्वारा सीसीटीवी कैमरों की सहायता से उक्त ऑटो की तलाश शुरू कर दी गई। कड़े प्रयास व मेहनत से पुलिसकर्मियों द्वारा ऑटो का पता लगाकर उक्त ऑटो को ढूंढ लिया गया। पुलिसकर्मियों द्वारा ऑटो चेक किया गया तो महिला का पर्स ऑटो में ही पीछे पडा मिला जिसके सम्बन्ध में ऑटो चालक को भी जानकारी नही थी। उक्त पर्स में 35,000 रूपये नकद व कुछ अन्य सामान था जिसको सकुशल बरामद कर श्रीमती चन्दना रानी व उनकी माता जी के सुपुर्द किया गया। दोनों महिलाओं द्वारा पुलिस का आभार जताते हुए कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस की प्रशंसा की गयी है।
4,213 total views, 2 views today