लखनऊ में 15 दिसम्बर को ग्राम उत्कर्ष समारोह, बसों से जिले के किसान भी रवाना
1 min read
-उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ग्राम प्रधान गणों एवं पंचायत सहायकों को करेंगे संबोधित
-डीएम सुहास एलवाई के निर्देश पर जनपद के ग्राम प्रधान गण लखनऊ के लिए रवाना
-मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने विधिवत रूप से चार बसों एवं चार कारों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
-जनपद की ओर से जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव के नेतृत्व में सभी ग्राम प्रधान एवं पंचायत सहायक आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।
गौतमबुद्धनगर, 14 दिसम्बर।
ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर बुधवार को लखनऊ मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश ग्राम उत्कर्ष समारोह का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के द्वारा सभी ग्राम प्रधानों, पंचायत सहायकों पंचायत सचिवों एवं ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गांव के सर्वांगीण विकास के संबंध में अपने आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए जाएंगे। जिला अधिकारी सुहास एलवाई के निर्देश पर इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जनपद से 4 बस एवं चार कारों को मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर लखनऊ के लिए रवाना किया गया है। सभी ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक एवं पंचायत सचिव जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव के नेतृत्व में लखनऊ में आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश ग्राम उत्कर्ष समारोह में भाग लेंगे।
4,494 total views, 2 views today