पहली बार नोएडा आई प्रियंका गांधी, पार्टी प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के लिए घर घर किया सम्पर्क
1 min readनोएडा, 31 जनवरी।
काँग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने सोमवार को नोएडा में काँग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के लिए घर घर जाकर चुनाव प्रचार किया और पंखुड़ी पाठक के लिए वोट मांगे। इससे पहले प्रियंका गाँधी काँग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के साथ सैक्टर 26 स्थित कालीबाड़ी मंदिर में पूजा अर्चना की।
उन्होंने उसके बाद सैक्टर 26 सामुदायिक भवन में विभिन्न समूहो जैसे आशा बहिनें, आंगनबाड़ी वर्कर्स, उद्योग से जुड़े लोगों, प्रोफेशनल, फ्लैट बायर्स असोसिएशन से जुड़े लोगों, किसान, स्टार्टअप से जुड़ी महिलाओं व डूब क्षेत्र के लोगों के समूहों से संवाद किया तथा उनकी समस्याओं को सुना व जाना। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल सिर्फ घोषणा करते हैं कि वो सत्ता में आयेंगे तो बड़ी संख्या में नौकरियां देंगे, लेकिन यह कभी नहीं बताएंगे कि कैसे देंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार की जरूरत है हम इसी लिए युवाओं के लिए यूपी में भर्ती विधान लेकर आएं हैं जिसमे लिखा है कि कब और कैसे कैसे नौकरी देंगे। काँग्रेस को छोड़कर बाकी दल रोजगार की बात ही नहीं करते हैं। जनता को नेताओं की जिम्मेदारी तय करनी होगी कि 5 साल तक उन्होंने क्या किया। सिर्फ धर्म व जाति की बात करके वो निकल नहीं सकते। सुनने में आया है कि यहां के पूर्व विधायक लोगों के फोन तक नहीं उठाते हैं तो समस्या हल करना तो दूर की बात है। काँग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक कोरोना काल से नोएडा के लोगों की सेवा करती आ रहीं हैं लोगो की एक फोन कॉल पर हाजिर होती हैं तो नोएडा के लोगों को अपना ऐसा ही जनप्रतिनिधि चुनना चाहिए। उसके बाद पंखुड़ी पाठक के लिए सैक्टर 8, 12 व सैक्टर 72 में डोर टू डोर जनसंपर्क के दौरान नोएडा वासियों से निवेदन किया कि क्षेत्र की महिलाओं को पंखुड़ी पाठक को अपनी आवाज बना कर विधानसभा में चुनकर भेजना है। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने एक विकलांग की भी सड़क पर बैठ कर समस्याओं को सुना व लिखा तथा उसको दुरुस्त करने का वचन दिया। जनसंपर्क के दौरान नोएडा के सभी काँग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
36,665 total views, 2 views today