कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक ने जारी किया नोएडा प्रतिज्ञा पत्र
1 min read-सोशल मीडिया के जरिए पंखुड़ी पाठक ने किया एलान,
-क्षेत्र की हर समस्याओं का होगा तुरंत समाधान
नोएडा, 4 फरवरी।
कांग्रेस प्रत्याशी पंखुडी पाठक ने नोएडावासियों के लिए कांग्रेस का प्रतिज्ञा पत्र जारी किया। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का माध्यम लिया। क्योंकि, वर्तमान समय में सोशल मीडिया का न सिर्फ बहुत बड़ा रोल है बल्कि इससे सूचनाओं को जल्द से जल्द आम लोगों को पहुंचाने में काफी आसानी होती है।
पंखुड़ी पाठक ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म फेसबुक लाइव के जरिए जारी नोएडा प्रतिज्ञा पत्र के अपने 16 सूत्री वादे में नोएडावासियों की हर छोटी-बड़ी समस्याओं का ध्यान रखा है। इसके तहत उन्होंने वादा किया है कि सबकी संपत्तियों की न सिर्फ समय पर रजिस्ट्री सुनिश्चित करवाएंगी बल्कि बिल्डर और बायर के बीच के विवादों का समाधान करने के लिए एक ट्रिब्यूल बाडी का गठन भी करवाएंगी। साथ ही, निजी स्कूलों द्वारा मनमाने तरीके से फीस बढ़ोत्तरी पर लगाम लगवाएंगी और ईडब्ल्यूएस कोटा तय करवाते हुए सरकारी कालेज का निर्माण और उसका आधुनिकीकरण करके निजी स्कूलों के स्तर पर लाने की दिशा में काम करेंगी। इसके अलावा नोएडा क्षेत्र की अनियमित कालोनियों का नियमितीकरण करवाने के साथ ही उनमें बिजली, पानी व सड़क आदि सुविधाएं सुनिश्चित करवाएंगी। वहीं जेजे कालोनियों में पक्के मकान की भी व्यवस्था करवाएंगी।
सोशल मीडिया पर लगभग आधे घंटे से ज्यादा समय तक अपने प्रतिज्ञा पत्र के बारे में बताते हुए पंखुड़ी पाठक ने कहा कि वे स्थानीय है और नोएडा की हर समस्याओं से भलीभांति परिचित हैं। उन्होंने प्रतिज्ञा पत्र में दावा किया कि नोएडावासियों की प्रापर्टी को फ्री होल्ड करवाने, उद्योगों का फिक्स्ड इलेक्ट्रिसिटी चार्ज कम करने, परिवारों की बिजली दर घटाने, हर परिवार को शुद्ध जल का प्रबंधन करने के अलावा पानी की गंभीर समस्या वाले इलाकों में विधायक निधि से आरओ प्लांट लगवाकर पानी वितरण प्रणाली को सुचारू रूप से चालू करवाएंगी। वर्तमान समय में सीवर की समस्या को देखते हुए पाठक ने जोर देकर कहा कि उनकी विधायकी में पूरे शहर के सीवर ढांचे का विस्तार, खुली नालियों को ढंकने और बाउंड्रीवाल कराने का कार्य होने के साथ ही प्रदूषण को कम करने के लिए सार्थक कदम उठाए जाएंगे। साथ ही, एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और महिलाओं के लिए अस्पताल का निर्माण करवाने के अलावा पीएचसी में डाक्टरों की मौजूदगी सुनिश्चित करवाया जाएगा।
नोएडा प्रतिज्ञा पत्र में पाठक ने नोएडावासियों को यह विश्वास दिलाया कि क्षेत्र में कांग्रेस की विधायिका बनने पर नोएडा के सेक्टरों के अंदर नोएडा विकास प्राधिकरण के खाली पड़े प्लाटों में पार्क व खेल मैदान आदि की सुविधा विकसित करवाएंगी। नए बारात घर/ कम्युनिटी सेंटर के निर्माण सहित उनकी बुकिंग फीस में कटौती करवाएंगी। नोएडा शहर में महिलाओं के निःशुल्क यात्रा सुचारू करने के लिए बस सेवा शुरू करवाएंगी। साथ ही, विभिन्न क्षेत्रों की समस्याओं के निदान के लिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा जन समस्या केंद्र की स्थापना भी की जाएगी। वहीं शहर की समस्याएं जानने और उसके समाधान के लिए विधायक हेल्पलाइन नम्बर जारी किए जाएंगे।
2,545 total views, 2 views today