नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा के डूब क्षेत्र का मामला प्रियंका गांधी ने उठाया, पंखुड़ी ने कहा बनूंगी आपकी आवाज

1 min read

नोएडा, 6 फरवरी।

नोएडा विधानसभा की काँग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक ने आज डूब क्षेत्र में चुनाव प्रचार व संपर्क कर लोगों को बताया कि काँग्रेस प्रभारी प्रियंका गाँधी नोएडा डूब क्षेत्र वासियों की समस्या गंभीर, उनके साथ हो रहे घोर अन्याय के खिलाफ आवाज उठायी है और प्रियंका गाँधी के आदेश पर नोएडा की आवाज बनने के लिए मुझे भेजा है। पंखुड़ी ने बताया कि प्रियंका गांधी ने आज नोएडा के डूब क्षेत्रवासियों के साथ घोर अन्याय होने का आरोप लगाते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
प्रियंका गांधी ने रविवार को अपने ट्वीट में कहा है कि नोएडा के डूब क्षेत्र वासियों के साथ घोर अन्याय हो रहा है। उन्हें बिजली और पानी मिलने का पूरा हक़ है। यह सरकार न गरीब की सुनती है न मिडल क्लास की। सिर्फ और सिर्फ अपने गिने चुने पूंजीपतियों मित्रों का फायदा सोचती है। हमें मिलकर बदलाव लाना पड़ेगा। पंखुड़ी ने कहा कि मैं अपने डूब क्षेत्र के बहनों-भाइयों से कहना चाहती हूँ कि कांग्रेस आपके साथ खड़ी है और आपकी समस्याओं को दूर करने के लिए हर संभव कदम उठाएगी।
कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक ने कहा कि दीदी प्रियंका गांधी हमारी नेता है जो जमीन से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। आगामी 10 फरवरी को समस्त नोएडा की जनता कांग्रेस के पंजे के निशान पर बटन दबाकर बदलाव सुनुश्चित करेगी और अपनी बेटी को सेवा का मौका देगी। काँग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी ने आज धुँवाधार प्रचार करते हुए सैक्टर 37 अम्बेडकर कोलोनी, सैक्टर 39, 36, सैक्टर 62, सैक्टर 82, सैक्टर 78 का दौरा कर लोगो से संपर्क किया तथा अपने लिए वोट माँगे।महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर, दिनेश अवाना, व अनिल यादव ने काँग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ नोएडा के विभिन्न गांवों व सैक्टरों का दौरा कर वोट मांगे। चुनाव प्रचार करने वालों महिला अध्यक्ष गगनदीप कौर, फिरे सिंह नागर, विनोद पांडेय, संजय तनेजा, रोहित सपरा, पीएस रावत, राजन बिष्ठ, एस के पलटा, एस एस राणा, आर के प्रथम, रामकुमार शर्मा, उदयवीर यादव, सोनू प्रधान, हरेन्द्र शर्मा, रूबी चौहान, गीता शर्मा, कंचन तिवारी, हरियाणा सेवादल के बिजेंद्र कपूर, शमशेर सिंह, सुशीला रानी, प्रवीण खान, कमला देवी, सुनीता रानी, नरेंद्र गोछि सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

 3,385 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed