नेफोमा टीम ने जरूरतमंद लोगों को वस्त्र वितरण किए
1 min read
ग्रेटर नोएडा, 14 फरवरी।
ग्रेटर नोएड़ा नेफोमा सामाजिक संस्था पिछले 12 वर्षों से फ्लैट ओनर्स की समस्याओं व हर सामाजिक कार्य जैसे कि गरीब जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण करना, खाना वितरण करना और कपड़े वितरण करना और लॉकडाउन में हर वह सामाजिक कार्य जिससे लोगों को फायदा हो वह करती आ रही है
आज नेफोमा टीम द्वारा ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर झुग्गियों में जरूरतमंद लोगों व बच्चों को ठंड में कपड़े वितरण किए गए, बच्चे कपड़े पाकर बहुत खुश हुए ।
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया की नेफोमा का हर सदस्य अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहा है प्रत्येक सोसायटीओं से हम लोग वस्त्र इकट्ठे करते हैं, उसके बाद जब इकट्ठे हो जाते हैं हम जरूरतमंद लोगों को वस्त्र वितरण करते हैं आज बहुत ही अच्छा लगा कि हमने उन बच्चों को वस्त्र दिए जिनके तन पर एक भी कपड़ा नहीं था आज वस्त्र वितरण में नेफोमा सदस्य उमेश सिंह के०के० सिंह, सुशील सैनी, संतोष वर्मा, मुकेश माथुर, देवेंद्र चौधरी आदि उपस्थित रहे ।
3,981 total views, 2 views today