नोएडा में पुलिस चौकी के सामने शराब पीकर गाड़ी पर चढ़कर हंगामा करने वाले 5 गिरफ्तार
1 min read
नोएडा, 1 मार्च।
थाना सेक्टर 113 पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर रात्रि में शराब का सेवन कर गाडी की छत पर हंगामा/डांस करने वाले 05 आरोपियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गई। सभी को गिरफ्तार किया गया। ये सभी पुलिस चौकी के सामने शराब पीकर हंगामा कर रहे थे। इनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तब पुलिस ने संज्ञान लेकर यह कार्रवाई की।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार थाना सेक्टर 113 पुलिस द्वारा दिनांक 01.03.2022 को सेक्टर-74/75 चौराहा नोएडा के पास से सार्वजिक स्थानों पर रात्रि को शराब पीकर गाडी की छत पर हंगामा/डाँस करने वाले अभियुक्त 1. अजीत पुत्र अरूण कुमार निवासी सेवी विला ,फ्लैट न0- 1506 राजनगर एक्सटेशन गाजियाबाद 2. अमृत राज पुत्र अमर प्रधान निवासी गली न0- 22, रेलवे कालौनी मण्डावली नई दिल्ली 3. मयंक पुत्र जग्गी निवासी फ्लैट न0- 212,टावर ए,मैक्स विलिस ज्वाइंट क्रिसिटन सै0- 75 4. सुनील ओझा पुत्र सुरेन्द्र ओझा नि0 207, टावर ए,मैक्स विलिस ज्वाइंट क्रिसिटन सै0- 75 5. गौरव दत्ता पुत्र प्रदीप दत्ता निवासी नेकरजू 706, अजनारा जैनिक्स क्रासिग रिपब्लिक गाजियाबाद के विरूद्ध की गयी निरोधात्मक कार्यवाही है। सम्बन्धित गाडियों को सीज किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1. अजीत पुत्र अरूण कुमार निवासी सेवी विला ,फ्लैट न0- 1506 राजनगर एक्सटेशन गाजियाबाद
2. अमृत राज पुत्र अमर प्रधान निवासी गली न0- 22, रेलवे कालौनी मण्डावली नई दिल्ली
3. मयंक पुत्र जग्गी निवासी फ्लैट न0- 212,टावर ए,मैक्स विलिस ज्वाइंट क्रिसिटन सै0- 75
4. सुनील ओझा पुत्र सुरेन्द्र ओझा नि0 207, टावर ए,मैक्स विलिस ज्वाइंट क्रिसिटन सै0- 75
5. गौरव दत्ता पुत्र प्रदीप दत्ता निवासी नेकरजू 706, अजनारा जैनिक्स क्रासिग रिपब्लिक गाजियाबाद
5,709 total views, 2 views today