मिशन इंद्रधनुष के तहत 7 मार्च से शुरू होगा टीकाकरण अभियान
1 min readगौतमबुद्धनगर, 6 मार्च।
प्रदेश में कोविड-19 के चलते अन्य कारणों से नियमित टीकाकरण से छूट गए बच्चे और गर्भवती महिलाओं के लिए 7 मार्च से सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 अभियान की शुरुआत होगी ।सघन टीकाकरण अभियान 3 चरणों में चलेगा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सुनील कुमार दोहरे ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत 7 मार्च से की जाएगी, पूरे अभियान को तीन चरणों में चलाया जाएगा पहला अभियान 7 मार्च से दूसरा 4 अप्रैल से और तीसरा 2 मई से आरंभ होगा । अभियान का मुख्य उद्देश्य नियमित टीकाकरण से छूट गए 0 से 2 साल तक के बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण से आच्छादित करना है। इसके अंतर्गत नियमित टीकाकरण में जिन बच्चों का टीकाकरण नहीं हो सका है उन्हें चिन्हित कर उनका टीकाकरण किया जाएगा इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं को टीडी यानी टिटनेस डिप्थीरिया का टीका लगाया जाएगा । इसके अतिरिक्त कोविड-19 टीकाकरण चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि पूरे अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया है और सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
7,675 total views, 2 views today