होली के दिन 18 मार्च को ग्रेटर नोएडा में तीन बार होगी पानी की सप्लाई, कमी हो तो मंगा सकेंगे टैंकर
1 min read
ग्रेटर नोएडा, 17 मार्च।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने होली के दिन तीन बार जलापूर्ति करने का निर्णय लिया है, ताकि ग्रेटर नोएडावासी इस त्यौहार को अच्छे से मना सकें। उनको पानी की दिक्कत नहीं होगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने जल विभाग को होली के दिन सुबह- शाम के अलावा दोपहर में भी पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था। जल विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है। प्राधिकरण के महाप्रबंधक एके अरोड़ा ने बताया कि 18 मार्च को सुबह सात बजे से 9.30 बजे तक, दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक और शाम सात बजे से रात 9.30 बजे तक जलापूर्ति की जाएगी। इसके बावजूद अगर किसी को पानी की दिक्कत हो तो वह मोबाइल नंबर 9650654093, 7827104579, 9871090100, 9811839456, 9873763995, 9899331572 व 9654302913 पर संपर्क कर सकते हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने सभी ग्रेटर नोएडावासियों से अपील की है कि पानी की बचत करें। होली पर्व को हर्षोल्लास व भाईचारे के साथ मनाएं।
10,788 total views, 2 views today