भारतीय योग संस्थान के 56 वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन
1 min read
नोएडा, 11 अप्रैल।
भारतीय योग संस्थान द्वारा अपने 56 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सेक्टर-34 स्थित नीलगिरी पार्क में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान साधक -साधिकाओं ने आसन, प्राणायाम,सरस्वती वंदना,योग लघुनाटिका, ध्यान का प्रदर्शन किया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए आरडब्लूए महासचिव धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि शरीर को स्वस्थ रखना योग से ही संभव है। योग से शरीर, मन, बुद्वि और आत्मा पवित्र बनती है। उचित खान-पान, नियमित दिनचर्या, सकारात्मक सोच और भारतीय जीवन पद्धति को अपनाकर लंबे समय तक स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है, योग हमारी संस्कृति है। योग से धर्म, अर्थ, काम एवं मोक्ष की प्राप्ति संभव है, योग जीवन जीने की कला है। इसके निरंतर अभ्यास से शक्ति, सामर्थ्य एवं कार्य क्षमता में वृद्धि होती है।
संस्थान की केंद्र प्रमुख हेमा नाकरा ने बताया कि भारतीय योग संस्थान गत 55 वर्षों से देश-विदेश में संचालित अपने 4000 से अधिक केंद्रों के माध्यम से मानव की निःशुल्क सेवा कर उन्हें सुख-शांति प्रदान कर रहा है। साधिका पूनम जैन,शशि अधिकारी,मधुमिता एवं निशि ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की,योग लघुनाटिका हेमा नाकरा, शिखा, संध्या एवं मधुरिमा ने प्रस्तुत किया संचालन साधक हीरा बिष्ट ने किया।
इस दौरान मुख्य रूप से भूपेंद्र कौर, अभिषेक कुमार, हीरा बिष्ट, जवाहर, ओएस पोखरियाल आदि उपस्थित रहे।
10,448 total views, 2 views today