कांग्रेस नेता ने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के साथ समस्याओ पर चर्चा की
1 min read
नोएडा, 16 जुलाई। लखनऊ काँग्रेस मुख्यालय में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सद्स्य सतेन्द्र शर्मा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ यूपी काँग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एव एमएलए अजय कुमार लल्लू से मुलाकात कर नोएड़ा की विभिन्न विभिन्न समस्याओं को बताया जैसे नोएड़ा के सोरखा पृथला के आसपास कालोनी निवासी बिजली के लिए परेशान है नोएड़ा जैसे हाईटेक सिटी में लोगो को बिजली नहीं मिल रही है कोरोना काल मे लोगो के रोजगार ठप होने से स्कूल की फीस जमा करने में दिक्कते आ रही है जबकि स्कूल बंद पड़े है और स्कूल फीस जमा न करने पर बच्चों को क्लास से बाहर किया जा रहा है नोएड़ा जैसे शहर को नो कट पावर जॉन घोषित किया हुआ है लेकिन भीषण गर्मी में लोग बिजली कटौती से बेहाल है सेक्टरों ओर सोसायटियों में दो से तीन घण्टे की कटौती हो रही है किसानों किस समस्याओं का कोई हल नहीं हो पा रहा है नोएड़ा प्राधिकरण गाँवो के निवासियों को नक्शा निधि से परेशान कर रहा है आए दिन किसानों के मकानों को सील किया जा रहा है नोएड़ा में पंचायत चुनाव खत्म होने से गाँवो के विकास कैसे होगा गाँवो को भूमिका दी जाए आदि समस्याओं को बताया और श्री अजय कुमार लल्लू जी ने कहा है कि कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता मिलकर जनता की समस्याओं के लिए सँघर्ष करो भाजपा सिर्फ झूठ बोलकर सत्ता में आई है। मिलने वालों में उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सदस्य सतेन्द्र शर्मा,महासचिव सोशल आउटरीच विक्रम चौधरी,ब्लॉक अध्य्क जीतू शर्मा,अजयपाल सिंह सहित कार्यकर्ता रहे।
2,671 total views, 2 views today