गौतमबुद्धनगर में स्कूली वाहनों के मानकों का उल्लंघन पाए जाने पर 21 का निरुद्ध और 40 का चालान
1 min readगौतमबुद्धनगर, 28 अप्रैल।
जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर के आदेश पर स्कूली वाहनों के मानकों की जाँच हेतु परिवहन विभाग,गौतमबुद्ध नगर के प्रवर्तन अधिकारियों के द्वारा जिले के दादरी,बादलपुर,नोएडा एक्सटेंशन एवं नोएडा एरिया में सघन अभियान चलाया गया जिसमें 21 स्कूली वाहन निरुद्ध किये गए तथा 40 स्कूली वाहनों का चालान किया गया। आगामी दिनों में भी ये चेकिंग अभियान जारी रहेगा।
इस संबंध में परिवहन विभाग,गौतमबुद्ध नगर जनपद के समस्त स्कूल अथॉरिटी से अपील करता है कि आप सभी किसी भी दशा में स्कूली वाहनों के लिए नियमानुसार निर्धारित मानकों को पूर्ण न करने वाले और बिना वैध प्रपत्र के वाहनों को किसी भी रूप में संचालन ना होने दें।
2,129 total views, 2 views today