6400 मोबाइल चोरी करने वाले 6 गिरफ्तार, कब्जे से 24 लाख के 2000 मोबाइल बरामद
1 min read
ग्रेटर नोएडा, 9 मई।
थाना इकोटेक-1 पुलिस द्वारा होलीटेक इण्डिया प्रा0लि0 में हुई चोरी का पर्दाफाश किया गया। इस सिलसिले में चोरी करने वाले 06 अभियुक्त गिरफ्तार किये गए हैं। कब्जे से चोरी हुये मोबाइल डिस्पले में से 2000 Display (कीमत लगभग 24 लाख रूपये) व घटना मे प्रयुक्त एक वर्ना कार बरामद हुए हैं।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 8 मई को थाना इकोटेक -1 पुलिस द्वारा होलीटेक इण्डिया प्रा0लि0 में हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुये चोरी करने वाले 06 अभियुक्तों 1. आकाश राठी पुत्र स्व0 जितेन्द्र राठी ग्राम इख्तयारपुर थाना अगौता जिला बुलन्दशहर वर्तमान पता- हाईडिल कालोनी सेक्टर 20 थाना सेक्टर 20 गौतमबुधनगर 2. विकास द्विवेदी पुत्र राजेन्द्र नारायण द्विवेदी निवासी- बी-34/131 -ए-पी-113 गायत्री नगर सुकूलपुरा सराय नन्दन छित्तूपुर थाना भोलोपुर जिला वाराणसी वर्तमान पता- टावर- के, फ्लैट सं0 991, सेवेन्थ ऐवैन्यू गौर सिटी-1 थाना बिसरख, गौतमबुधनगर 3. नितिन राठी पुत्र रमेश राठी निवासी- गुठावली खुर्द चौकी नई मण्डी थाना कोतवाली देहात जिला बुलन्दशहर वर्तमान पता किरायेदार डी-307, ऐस सिटी थाना बिसरख गौतमबुधनगर 4. बिरजू उर्फ ब्रजमोहन पुत्र ब्रह्मानन्द निवासी म0नं0-310 माता कालोनी सेक्टर-12 विजय नगर गाजियाबाद 5. दीपक पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम खेडा हटाना थाना बडौत जिला बागपत 6. सन्तोष भाई पटेल पुत्र बाबू भाई पटेल निवासी फलफलिया बागधारा थाना दादर जिला दादर नगर हवेली वर्तमान पता- खानपुर थाना कासना गौतमबुद्धनगर को विनोद भाटी गोल चक्कर व मलकपुर से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से दिनांक 01.05.2022 को होलीटेक इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड से चोरी हुये मोबाइल डिस्पले में से 20 डब्बे (जिनमें कुल 2,000 डिस्प्ले) कीमत लगभग 24 लाख रूपये व घटना मे प्रयुक्त एक कार वर्ना कार रजि0 नम्बर- UP16CS1777 बरामद हुयी है, जिसके सम्बन्ध मे थाना इकोटेक-1 मु0अ0स0 43/2022 धारा 380 भादवि पंजीकृत है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
वादी श्री रनधीर नायक पुत्र श्री भगवान दास नायक एडमिन आफिसर होलिटेक इंडिया प्रा0लि0 द्वारा 3 मई को थाना इकोटेक-1 पर सूचना अंकित करायी कि एक मई को अज्ञात चोरो द्वारा कम्पनी में रखे मोबाइल डिस्प्ले के 64,00 पीस चोरी कर लिये सूचना पर अभियोग पंजीकृत कर त्वरित कार्य करते हुए कार्यवाही की गई।
अभियुक्तों का विवरण
1. आकाश राठी पुत्र स्व0 जितेन्द्र राठी ग्राम इख्तयारपुर थाना अगौता जिला बुलन्दशहर वर्तमान पता- हाईडिल कालोनी सेक्टर 20 थाना सेक्टर 20 गौतमबुद्ध नगर
2. विकास द्विवेदी पुत्र राजेन्द्र नारायण द्विवेदी निवासी- बी-34/131 -ए-पी-113 गायत्री नगर सुकूलपुरा सराय नन्दन छित्तूपुर थाना भोलोपुर जिला वाराणसी वर्तमान पता- टावर- के, फ्लैट सं0 991, सेवेन्थ ऐवैन्यू गौर सिटी-1 थाना बिसरख, गौतमबुद्ध नगर
3. नितिन राठी पुत्र रमेश राठी निवासी- गुठावली खुर्द चौकी नई मण्डी थाना कोतवाली देहात जिला बुलन्दशहर वर्तमान पता किरायेदार डी-307, ऐस सिटी थाना बिसरख गौतमबुद्ध नगर
4. बिरजू उर्फ ब्रजमोहन पुत्र ब्रह्मानन्द निवासी म0नं0-310 माता कालोनी सै0-12 विजय नगर गाजियाबाद
5. दीपक पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम खेडा हटाना थाना बडौत जिला बागपत
6. सन्तोष भाई पटेल पुत्र बाबू भाई पटेल निवासी फलफलिया बागधारा थाना दादर जिला दादर नगर हवेली वर्तमान पता- खानपुर थाना कासना गौतमबुद्धनगर
बरामदगी का विवरण
1. 20 डिब्बे (जिनमें कुल 2000 डिस्प्ले) कीमत लगभग 24 लाख रूपये
2. एक गाडी वरना रजि नम्बर- UP16CS1777
4,956 total views, 2 views today